दंगल के बाद चीन में इस हिंदी फिल्म का जलवा! Vijay Sethupathi की Maharaja देख थिएटर में खूब रो रहे चीनी दर्शक

Vijay Sethupathi
Instagram Vijay Sethupathi
रेनू तिवारी । Jan 4 2025 5:25PM

विजय सेतुपति स्टारर महाराजा चीनी बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब सोशल मीडिया चीनी दर्शकों की तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है जो महाराजा को देखने के बाद भावनाओं से अभिभूत हैं। वीडियो में आप महिलाओं को फिल्म के इमोशनल सीन देखकर थिएटर में रोते हुए भी देख सकते हैं।

विजय सेतुपति स्टारर महाराजा चीनी बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब सोशल मीडिया चीनी दर्शकों की तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है जो महाराजा को देखने के बाद भावनाओं से अभिभूत हैं। वीडियो में आप महिलाओं को फिल्म के इमोशनल सीन देखकर थिएटर में रोते हुए भी देख सकते हैं। 'पिता-बेटी के रिश्ते को दिखाने वाली भारतीय फिल्मों को चीन में भारी स्वीकार्यता मिल रही है। 'दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार अब महाराजा है' - सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने यही लिखा है। महाराजा को भारत में बड़ी सफलता मिली और यह 29 नवंबर को चीन में रिलीज़ हुई।

इसे भी पढ़ें: Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai के रिश्ते की सच्चाई बयां कर रहा हैं ये एकदम ताजा वीडियों, फैंस हो गये हैरान

एक हफ्ते के अंदर फिल्म ने 40.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. महाराजा चीन में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली पहली तमिल फिल्म है। भारतीय फिल्मों को चीन में हमेशा काफी पसंद किया जाता है। बाहुबली की दूसरी किस्त 18,000 से अधिक स्क्रीन के साथ चीन में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।

हाल ही में X पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विजय सेतुपति की महाराजा को देखकर चीनी दर्शक भावुक हो गए। फुटेज में भावनात्मक रूप से आवेशित कथानक के सामने आने पर दर्शक खुशी से झूमते और रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। X पर 'गब्बर सिंह' नामक अकाउंट द्वारा क्लिप को कैप्शन के साथ शेयर किया गया, "किसी तरह पिता-पुत्री की भारतीय फिल्में चीन में वाकई अच्छा प्रदर्शन करती हैं। दंगल, सिंगिंग सुपरस्टार और अब महाराजा।"

इसे भी पढ़ें: 'वीर' की 'जारा' Preity Zinta पति संग ले रही हैं रोमांटिग वेकेशन का मजा, वीडियो शेयर करके फैंस का किया दिल खुश

महाराजा में एक पिता अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करता है, जो चीन में दर्शकों के दिलों को छू गया है। वीडियो ने ऑनलाइन चर्चाओं को जन्म दिया है, जिसमें कई लोगों ने अनुमान लगाया है कि पिता-पुत्री के रिश्तों को दर्शाती फिल्में चीनी दर्शकों को बहुत पसंद आती हैं। निथिलन समिनाथन द्वारा निर्देशित महाराजा ने चीन में धूम मचा दी, जिसने केवल एक सप्ताह में 40.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। यह फिल्म अब 2018 के बाद से चीन में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।

नितिलन स्वामीनाथन द्वारा निर्देशित, महाराजा पिछले साल 14 जून को रिलीज़ हुई थी। फिल्म में अनुराग कश्यप ने विलेन का किरदार निभाया था।

 Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़