टूट गई नदीम-श्रवण की जोड़ी, नहीं रहे मशहूर संगीतकार श्रवण राठौर
अंकित सिंह । Apr 23 2021 12:52AM
सुप्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौर का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। उनका निधन मुंबई के एसएल रहेजा अस्पताल में हुआ। उन्हें पहले से भी कुछ चिकित्सीय समस्याएं थी। इसके अलावा वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
90 के दशक के फिल्मी संगीत की दुनिया की सबसे प्रमुख जोड़ी नदीम-श्रवण अब बिछड़ गई है। सुप्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौर का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। उनका निधन मुंबई के एसएल रहेजा अस्पताल में हुआ। उन्हें पहले से भी कुछ चिकित्सीय समस्याएं थी। इसके अलावा वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
श्रवण राठौर के बेटे संजीव राठौर भी कोरोना वायरस से संक्रमित है। फिलहाल वह भी अस्पताल में भर्ती हैं। 66 वर्ष की उम्र में श्रवण राठौर का निधन हुआ है। संगीतकार नदीम सैफी के साथ इनकी जोड़ी खूब मशहूर हुई थी। फिल्म आशिकी ने इन्हें बुलंदियों पर पहुंचाया। इनके दो बेटे संजीव और दर्शन भी संगीतकार है। श्रवण राठौर की हिट फिल्मों में आशिकी, साजन, दिल है कि मानता नहीं, परदेश, सड़क, धड़कन जैसी फिल्में शामिल हैं।Shocked to hear the news of Shravan ji (of Nadeem Shravan) passing away. A genuine humble human being and one of the biggest composers of our music industry. Another huge loss in this pandemic. God give strength to the bereaved family. Rest in peace.
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) April 22, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़