Bollywood Wrap Up| बोल्डनेस में उर्फी जावेद को भी मात देती हैं Sanjay Dutt की लाडली Trishala Dutt

Trishala Dutt
Instagram sanjay dutt
रेनू तिवारी । Oct 15 2024 6:18PM

'सिटाडेल' जासूसी गाथा का अगला अध्याय सामने आने वाला है, लेकिन इस बार 90 के दशक की महाकाव्य सेटिंग में। मंगलवार को सीरीज़ के मुख्य कलाकार वरुण धवन और सामंथा ने 'सिटाडेल: हनी बनी' के बहुप्रतीक्षित ट्रेलर को रिलीज किया, जो वैश्विक फ़्रैंचाइज़ी में भारतीय स्पिन-ऑफ़ है।

'सिटाडेल' जासूसी गाथा का अगला अध्याय सामने आने वाला है, लेकिन इस बार 90 के दशक की महाकाव्य सेटिंग में। मंगलवार को सीरीज़ के मुख्य कलाकार वरुण धवन और सामंथा ने 'सिटाडेल: हनी बनी' के बहुप्रतीक्षित ट्रेलर को रिलीज किया, जो वैश्विक फ़्रैंचाइज़ी में भारतीय स्पिन-ऑफ़ है। 2 मिनट से ज़्यादा लंबी क्लिप ने प्रशंसकों को जासूसी की रोमांचक दुनिया की झलक दिखाई, जिसने फ़्रैंचाइज़ी की शुरुआत की थी। अपने नये प्रोजेक्ट के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने अपने पुराने अनुभव साझा किए हैं। 

.............................................................................................................

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' फेम अतुल परचुरे का निधन

57 साल की उम्र में एक्टर ने आखिरी सांस ली है

कुछ साल पहले ही एक्टर को कैसर होने का पता चला था 

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके निधन से सदमे में हैं

अतुल ने लंबे करियर में  मराठी और हिंदी फिल्मों और टीवी शो में काम किया

वो 'कपिल शर्मा शो' में कई किरदार निभाने के लिए जाने जाते थे

.............................................................................................................

रेणुकास्वामी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है

दर्शन और पवित्रा गौड़ा की जमानत याचिका खारिज

अभिनेता दर्शन की दोस्त पवित्रा गौड़ा और 13 अन्य आरोपियों को 

20 जून को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था

17 लोग इस हत्याकांड में आरोपी हैं

अभिनेता के प्रशंसक रेणुकास्वामी ने गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे

जिससे नाराज होकर दर्शन ने कथित तौर पर उनकी हत्या कर दी

 रेणुकास्वामी का शव 9 जून को सुमनहल्ली में 

एक अपार्टमेंट के पास नाले के पास मिला था

.............................................................................................................

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के नकली टिकट बेचने वाले गैंग का भांडाफोड़ 

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा कली टिकट बेचने गिरोह 

साउथ दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है

दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को नई दिल्ली के 

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं 

जिसे लेकर दिलजीत दोसांझ के फैंस में जबरदस्त दीवानगी है

.............................................................................................................

टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर  वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं

सुंबुल तौकीर  वियतनाम में कर रहीं अपना Vacation एन्जॉय

सुंबुल तौकीर  ने फॉरेनर्स के साथ खूब ठुमके लगाए

सुंबुल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं

.............................................................................................................

बोल्डनेस में उर्फी जावेद को भी मात देती हैं संजय दत्त की लाडली

एक्ट्रेस त्रिशला दत्त 5वीं तस्वीर पर टिक जाएंगी निगाहें

ताजा फोटो में त्रिशला ने रेड मोनोकिनी में फ्लॉन्ट किए टोन्ड लेग्स

त्रिशला दत्त ने ब्लैक कलर के वनपीस के साथ ही ब्लैक बूट्स भी पहनें 

त्रिशला दत्त ने रेड कलर के वनपीस में दिखाईं कातिलाना अदाएं

व्हाइट बिकिनी में त्रिशला ने फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर

.............................................................................................................

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़