Bollywood Wrap Up | जया बच्चन ने दी नातिन को बोल्ड एडवाइस, सुनकर अमिताभ भी करेंगे तौबा-तौबा

 Jaya Bachchan
Navya Naveli Nanda
रेनू तिवारी । Oct 29 2022 6:23PM

बॉलीवुड में तो रोजाना ही मजेदार गपशप रहती हैं, लेकिन आज जया बच्चन जो हमेशा पैपरा जी पर गुस्सा करती हुई दिखाई देती हैं उन्होंने अपनी नातिन नव्या नवेली को काफी बोल्ड एडवाइज दी हैं। वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की मुश्किलें भी काफी बढ़ गयी हैं। उनकी पत्नी ने उनके गुजारा भत्ता मांगा है।

बॉलीवुड में तो रोजाना ही मजेदार गपशप रहती हैं, लेकिन आज जया बच्चन जो हमेशा पैपरा जी पर गुस्सा करती हुई दिखाई देती हैं उन्होंने अपनी  नातिन नव्या नवेली को काफी बोल्ड एडवाइज दी हैं। वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की मुश्किलें भी काफी बढ़ गयी हैं। उनकी पत्नी ने उनके गुजारा भत्ता मांगा है जिसके बाद कोर्ट नें उन्हें नोटिस भेजा है। 

............................................................................................................... 

नातिन नव्या नवेली को जया बच्चन ने दी बोल्ड एडवाइस 

जया बच्चन की जानकर शॉक्ड हो जाएंगे अमिताभ बच्चन

जया बच्चन ने नातिन नव्या नवेली को उनके शो में कहा-

'किसी भी रिलेशनशिप को लंबे समय तक चलाने के लिए फिजिकल अट्रैक्शन 

बहुत जरूरी है हमारे समय में हम लोग एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते थे' 

.................................................................................................................

शूटिंग के दौरान बेटी वमिका के लिए अनुष्का शर्मा ने निकाला वक्त

अनुष्का शर्मा कोलकाता की सड़कों पर बेटी के साथ घूमती आईं नजर

अनुष्का ने कोलकाता में बेटी वमिका के साथ कालीघाट मंदिर के दर्शन किए

नुष्का शर्मा करीब 4 साल से फिल्मों से दूर हैं, बेटी को दे रही है वक्त

...............................................................................................................

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की बढ़ी मुश्किलें

एनसीबी ने कोर्ट में 200 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की

भारती और उनके पति को ड्रग्स मामले में घर से गिरफ्तार किया था

NCB ने की थी घर पर छापेमारी, 86.5 ग्राम मारिजुआना बरामद हुई थी

..................................................................................................................

सोशल मीडिया पर कंगना का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है

जिसमें कंगना ने बताया कि कैसे उनकी भविष्यवाणी सच होती है

कंगना ने लिखा 'मैं हमेशा उन चीजों की भविष्यवाणी करती हूं, जो होने वाली होती है 

लोग मेरी दूरदर्शिता को एक्स-रे कहते हैं वहीं कुछ श्राप बोलते हैं

कंगना ने कहा कि कोई-कोई तो इसे जादू-टोना भी कहता है

हम कब तक इस तरह की महिला प्रतिभा को नकारते रहेंगे

.....................................................................................................................

भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर पवन सिंह मुश्किल में पड़ गए हैं 

पवन को बलिया जिले की स्थानिय अदालत ने पेश होने के निर्देश दिए हैं 

तलाक के बाद पवन सिंह की पत्नी ने मांगा खर्च, मिला नोटिस 

त्नी ज्योति सिंह ने उनके खिलाफ भरण-पोषण का मुकदमा दायर किया है

...................................................................................................................

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़