ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद बॉलीवुड सितारों ने ऐसे दी ऋषि सुनक को शुभकामनाएं
भारतीय समुदाय के लिए इस वर्ष दिवाली काफी खास रही है। भारतीय टीम की जीत के साथ ही इस वर्ष ब्रिटेन में पहली बार भारतीय मूल के हिंदू प्रधानमंत्री की नियुक्ति की गई है। इस नियुक्ति के साथ ही हर भारतवासी गौरवांवित महसूस कर रहा है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनाए गए है।
दिवाली के मौके पर इस वर्ष भारत को कई खुशियां मिली। पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्डकप में हराया वहीं दूसरी ओर भारत पर वर्षों तक राज करने वाले ब्रिटेन को पहली बार भारतीय मूल का प्रधानमंत्री मिला है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनाए गए है। उन्होंने 25 अक्टूबर को अपना कार्यभार संभाला है।
इसी के साथ भारतीयों की खुशी में भी इजाफा हुआ है। भारत में आम जनता से लकेर बॉलीवुड के सितारों तक ने ऋषि सुनक को पीएम बनने की बधाई दी है। ऋषि सुनक के पीएम बनने पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर बधाई दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि, जय भारत... अब ब्रिटेन के पास अपनी मातृभूमि से प्रधानमंत्री के रूप में नया वायसराय है।
View this post on Instagram
मशहूर अभिनेत्री नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि ऋषि राज सुनक के नाम के साथ चीप थ्रिल मिल रहा है।
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ऋषि सुनक के पीएम बनने पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम ऋषि सुनक को बधाई। सभ्यतागत न्याय।Congratulations to the first Hindu PM of UK @RishiSunak. Civilisational justice. pic.twitter.com/CSTkZeyLbs
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 24, 2022
वहीं टॉलीवुड सुपरस्टार चिरंजीवी ने ब्रिटेन को पहले हिंदू पीएम मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि किसने सोचा होगा कि जब भारत अंग्रेजों से आजादी के 75 वर्ष मनाएगा, तो अंग्रेजों को भारतीय मूल का प्रधानमंत्री मिलेगा जो पहले हिंदू पीएम होगा।Who would have thought when India celebrates 75 years of Independence from the British, the British will get a Prime Minister of Indian origin, a first ever Hindu PM #RishiSunak #LifeComesFullCircle #India
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) October 25, 2022गौरतलब है कि जब से ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम बने हैं उन्हें हर तरफ से बधाईयां मिल रही है। बता दें कि 42 वर्षीय ऋषि सुनक ब्रिटेन के 210 साल के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। इतना ही नहीं, ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं। वह इंग्लैंड में अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले प्रधानमंत्री हैं।
भारत से खास नाता
ऋषि सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथेंप्टन में हिंदू भारतीय परिवार में हुआ था। उनके दादा-दादी का ताल्लुक पंजाब से था। उनका परिवार अफ्रीका से इंग्लैंड पहुंचा था। ऋषि सुनक की मां फार्मेसिस्ट थी जबकि पिता डॉक्टर थे। यही कारण था कि उन्होंने इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक विंचेस्टर से पढ़ाई की। इसके बाद आगे पढ़ने के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय चले गए।
ऋषि सुनक के बारे में जानें
ऋषि सुनक ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की है। उन्होंने 'गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक’ काम भी किया है। अक्षता मूर्ति इंफोसिस के सह संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी हैं। दोनों ने 2009 में शादी की और फिलहाल दंपत्ति की दो बेटियां हैं जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का है। ऋषि सुनक की राजनीतिक पारी 2015 में शुरू हुई जब वह रिचमंड, यॉर्कशायर से संसद सदस्य बने। वह तब सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने भगवत गीता पर सांसद के रूप में शपथ ली थी। उन्हें थेरेसा मे की सरकार में भी कैबिनेट में जगह दी गई थी। इसके बाद बोरिस जॉनसन की सरकार में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई। ऋषि सुनक को ब्रिटेन का वित्त मंत्री बनाया गया।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़