Bigg Boss 16: Abdu Rozik के गेम का Teaser आया सामने, घर से बाहर निकलते ही Live जाकर Fans का किया शुक्रिया

Abdu Roziq
Instagram
एकता । Dec 18 2022 1:31PM

शो से बाहर आते ही अब्दु रोजिक ने सोशल मीडिया पर लाइव जाकर अपने फैंस और चाहनेवालों से बात की। उन्होंने लाइव में अपने फैंस और बिग बॉस देखने वाले दर्शकों का शुक्रिया किया। इसके अलावा उनके गेम का टीज़र भी रिलीज हो गया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रहा है।

'छोटा भाईजान' के नाम से मशहूर अब्दु रोजिक ने बिग बॉस 16 को अलविदा कह दिया है। 17 दिसंबर के एपिसोड में बिग बॉस ने अब्दु के घर से बाहार जाने की घोषणा कर दर्शकों और घरवालों को चौका दिया। बता दें, अब्दु को एक वीडियो गेम में काम करने का मौका मिला है, जो बिग बॉस के घर में रहकर कर पाना मुश्किल है। अब्दु के लिए ये एक लाइफ बदलने वाला अवसर है, इसलिए उनकी मैनेजमेंट टीम के कहने पर बिग बॉस ने अब्दु को घर से बाहर जाने की इजाजत दे दी।

इसे भी पढ़ें: Akshay Kumar को रोता हुआ देखकर इमोशनल हुए Salman Khan, सोशल मीडिया पर शेयर किया खिलाड़ी के लिए खास संदेश

शो से बाहर आते ही अब्दु रोजिक ने सोशल मीडिया पर लाइव जाकर अपने फैंस और चाहनेवालों से बात की। उन्होंने लाइव में अपने फैंस और बिग बॉस देखने वाले दर्शकों का शुक्रिया किया। अब्दु ने कहा, 'बिग बॉस बेस्ट शो है, आई लव बिग बॉस। मुझे सपोर्ट करने के लिए सभी का शुक्रिया। मैं बहुत खुश हूं।' अब्दु के शो से बाहर निकलने से उनके फैंस काफी निराश है, वहीं बिग बॉस के घर में मौजूद अन्य घरवालों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। जानकारी के लिए बता दें, अब्दु रोजिक घर में कुछ समय बाद वापसी कर सकते हैं, लेकिन गेस्ट के तौर पर या फिर कंटेस्टेंट के तौर पर ये सब बाकी घरवालों की सहमति पर निर्भर करेगा।

इसे भी पढ़ें: सुपरहिट हुआ Pathaan का गाना Besharam Rang! 5 दिनों में 100 मिलियन से अधिक बार देखा गया सॉन्ग

बिग बॉस के घर से अब्दु के बाहर निकलते ही उनके गेम का टीज़र भी रिलीज हो गया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रहा है। इस टीज़र में, अब्दु एक टेबल के सामने खड़े नजर आ रहे हैं, जिसपर बर्गर रखा हुआ है। इसके बाद अब्दु को बॉक्सिंग रिंग में जाते हुए देखा जा सकता है। अब्दु के इस गेम से जुडी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़