टीवी की डायन मोनालिसा के हॉट अवतार ने सोशल मीडिया पर लगा दी आग!

bhojpuri-actress-monalisa-viral-photos
रेनू तिवारी । Feb 12 2019 3:48PM

मोनालिसा ने कई भोजपुरी फिल्मों के अलावा म्यूजिक अल्बम में भी काम किया है। कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरस हुआ था,जिसमें वे ''देवदास'' फिल्म के गाना ''डोला रे डोला'' पर खूब थिरकीं थीं।

लंबी चोटी... नीली आंखें... लाल साड़ी.. पैनी निगाहें आपको घूरती हुई.... कुछ याद आया आपको? जी हां सही सोच रहे हैं आप! टीवी की सेक्सी डायन मोनालिसा। अपने नये अवतार से सोशल मीडिया पर आग लगा रहीं हैं। इस तस्वीरों को देख कर आप मैडम मोनालिसा को आप पहचान नहीं पाओगे। मोनालिसा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की हैं। जिसमें वो हॅाट पैन्ट में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में मोनालिसा काफी हॉट लग रही हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई

यहां देखें तस्वीरें-

गौर हो कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा विश्वास है। भोजपुरी फिल्मों में वह मोनालिसा के नाम से जानी जाती है और अपनी अदाकारा, लटके-झटके लिए खासा मशहूर है। मोनालिसा ने कई भोजपुरी फिल्मों के अलावा म्यूजिक अल्बम में भी काम किया है। कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरस हुआ था,जिसमें वे 'देवदास' फिल्म के गाना 'डोला रे डोला' पर खूब थिरकीं थीं। यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों के हर बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी है और भोजपुरी फिल्मों में बतौर अदाकारा उनकी एक अलग पहचान हुआ करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़