डांस रियलिटी शो में नजर आई आशा भोसले, जानिये अमिताभ बच्चन का कौन सा किस्सा सुनाया

Asha Bhosale

अपने वीडियो मैसेज में बिग बी कहते हुए नजर आए, आशा जी इस पूरी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से मैं इंडस्ट्री में आप के 75 वर्ष पूरे होने पर आपको दिल से बधाई देना चाहता हूं। हम उम्मीद करते हैं कि आप अपनी गायकी से अगले 75 वर्ष भी हमारी जिंदगी में इसी तरह खुशियां बिखेरते रहेंगे।

सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर2 में बीते रविवार को जानी-मानी गायिका आशा भोसले पहुंची थी।  यह पहली बार था जब आशा भोसले किसी डांस रियलिटी शो में जज के रूप में पहुंची थी।आशा भोसले के  इंडस्ट्री में 75 साल पूरे होने की खुशी में सभी  कंटेस्टेंट  आशा भोसले के सदाबहार गानों पर परफॉर्म करते हुए उन्हें ट्रिब्यूट देते नजर आए।इन सबके बीच अमिताभ बच्चन का उनके लिए मैसेज काफी दिलचस्प था। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा लीजेंडरी गायिका को दिल छू लेने वाली स्पीच। इस मौके पर उन्होंने आशा भोंसले को उनके 75 गौरवशाली वर्षों के लिए खूब सारी बधाइयां दी। यह बात भी बहुत कम लोग जानते हैं कि 42 साल पहले अमिताभ बच्चन ने आशा भोसले के साथ एक गाना भी गाया था।

बिग बी ने दिया खास मैसेज

अपने वीडियो मैसेज में बिग बी कहते हुए नजर आए, आशा जी इस पूरी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से मैं इंडस्ट्री में आप के 75 वर्ष पूरे होने पर आपको दिल से बधाई देना चाहता हूं। हम उम्मीद करते हैं कि आप अपनी गायकी से  अगले 75 वर्ष भी हमारी जिंदगी में इसी तरह खुशियां बिखेरते रहेंगे।  अमिताभ बच्चन के इस वीडियो मैसेज को देख कर 88 साल की मशहूर गायिका के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

आशा भोसले ने भी सुनाया किस्सा

 इस वीडियो मैसेज को देखने के बाद आशा भोसले ने भी एक किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा अमिताभ बच्चन और मैंने साथ मिलकर एक गाना दो लफ्जों की है दिल की कहानी को गाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़