ड्रग्स मामला: आर्यन खान को झटका, 7 अक्टूबर तक बढ़ाई गई एनसीबी की कस्टडी
अंकित सिंह । Oct 4 2021 5:52PM
आर्यन खान और दो अन्य- मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट- को रविवार की शाम को गिरफ्तार किया गया और अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर के राजे भोसले की विशेष अवकाश अदालत में पेश किया गया,जहां से उन्हें चार अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था।
क्रूज जहाज पर रेव पार्टी मामले में आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। कोर्ट ने आज आर्यन खान की कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही उनके दो साथी मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की भी कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को दावा किया कि उसके पास मुंबई के तट से दूर क्रूज जहाज से जब्त मादक पदार्थ के मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित गिरफ्तार तीनों आरोपियों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच संबंध दिखाने के लिये सबूत हैं।
आर्यन खान और दो अन्य- मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट- को रविवार की शाम को गिरफ्तार किया गया और अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर के राजे भोसले की विशेष अवकाश अदालत में पेश किया गया,जहां से उन्हें चार अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था। आर्यन खान और सात अन्य को शनिवार देर रात एनसीबी द्वारा मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया था।Cruise ship party case | Mumbai's Esplanade Court sends Aryan Khan, Arbaz Seth Merchant and Munmun Dhamecha to NCB custody till 7th October pic.twitter.com/mU8wP06Jt4
— ANI (@ANI) October 4, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़