आलिया-रणबीर, मलाइका-अर्जुन में से किसका इश्का होगा पूरा?
अभी हाल ही में ख़बर आई थी कि सलमान ख़ान इस रिश्ते से ख़ुश नहीं हैं और उन्होंने अपनी नाराज़गी जताते हुए अर्जुन के पिता बोनी कपूर को अपने घर तक आने से मना कर दिया है। फ़िल्मों में प्यार की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले ये स्टार्स रियल लाइफ़ में ऐसी सोच रखते हैं।
हम उस देश में रहते हैं जहां प्यार का संदेशा लाने वाले पक्षी की चोंच को भी सोने में मड़वा दिया जाता था। ये वो देश है जहां हर युग में एक प्रेम कहानी जन्मी है चाहे वो लैला-मजनू हो, रोमियो-जूलियट या फिर हीर राँजा। इन सबने अपने प्यार के लिए जान दे दी। अगर बात की जाए ताजमहल की, तो ये वो अजूबा है जो किसी के प्यार की निशानी भी है।
हमारे देश में सिर्फ़ प्यार की भाषा समझी जाती है, उम्र, दीन, धर्म और जाति से किसी को कोई मतलब ही नहीं है, बस दिल मिलने चाहिए. मगर कुछ लोगों को शायद ये अच्छा नहीं लगता है, वो ये क्यों नहीं समझते कि प्यार कभी बताकर नहीं होता है, बस हो जाता है जैसा हमने कई बार फ़िल्मों में देखा है। अब बात आई है फ़िल्मों की, तो आज रील नहीं इन स्टार्स के रियल लाइफ़ के प्यार की बात करते हैं। इनदिनों सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं। रणबीर-आलिया और अर्जुन-मलाइका। जहां एक को सब स्वीकारने की बात कर रहे हैं, तो वहीं अर्जुन और मलाइका के प्यार में कई मुश्किलें हैं।
इसे भी पढ़ेंः श्रद्धा को मिल गया नया साथी, अपने साथ ले जाती हैं हर जगह
अभी हाल ही में ख़बर आई थी कि सलमान ख़ान इस रिश्ते से ख़ुश नहीं हैं और उन्होंने अपनी नाराज़गी जताते हुए अर्जुन के पिता बोनी कपूर को अपने घर तक आने से मना कर दिया है। फ़िल्मों में प्यार की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले ये स्टार्स रियल लाइफ़ में ऐसी सोच रखते हैं।
वहीं बात करें आलिया-रणबीर को तो इन्हें अकसर विदेशों की गलियों में समय बिताते कैप्चर किया जाता है। एक-दूसरे के साथ फ़ैमिली फ़ंक्शन में देखा जाता है. कुछ दिनों पहले ख़बरें आई थीं कि एक फ़ैमिली गेद-टुगेदर में महेश भट्ट ने इस रिश्ते को स्वीकार लिया है। खैर ये तो कपूर ख़ानदान के लिए रोज़ की बात है आज किसी को अपनाकर बहू बना लो और फिर कुछ टाइम के बाद इंकार कर दो। आप लोगों को शायद वो वाक्या याद होगा जब कैटरीन और दीपिका के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। करीना ने तो कैरीना और रणबीर के संगीत की तैयारी भी कर ली थी, जिसके बारे में उन्होंने कॉफ़ी विद करन में क़बूला भी था।
इसे भी पढ़ेंः बॉलीवुड में तेजी से कम होता जा रहा है खान सुपरस्टार्स का जलवा
वैसे ‘न घोड़ा दूर है न मैदान’ जल्द ही सबके सामने आ जाएगा कि आलिया-रणबीर हों या अर्जुन-मलाइका किसका इश्क़ पूरा होता है और किसका अधूरा रह जाता है. 'प्यार सबका पूरा हो ये ज़रूरी नहीं, मगर प्यार हो ये ज़रूरी है'
- आकांक्षा तिवारी
अन्य न्यूज़