Anil Kapoor ने Koffee With Karan 7 खोला अपनी सदाबहार जवानी का राज, सुनकर उछल पड़े Varun Dhawan
करण जौहर अपने सवालों का सिलसिला शुरू करते हैं और अनिल से पूछते हैं, 'तीन चीजों के बारे में बताओ जो अनिल कपूर को जवान महसूस करवाती है।' इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, 'सेक्स, सेक्स और सेक्स।' अनिल का जवाब सुनकर करण और वरुण उछल पड़ते हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर पिछले कुछ समय से अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता 65 साल के हो चुके हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह जवान दिखते हैं। उनकी जवानी का राज हर कोई जानना चाहता है, न जाने कितने इंटरव्यू में उनसे इसके बारे में सवाल पूछे जा चुका है। इतना ही नहीं अनिल की जवानी की चर्चा समय-समय पर सोशल मीडिया पर होती रहती है। अब आखिरकार अभिनेता ने अपनी जवानी का राज खोल दिया है, जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं।
इसे भी पढ़ें: TMKOC में शैलेश लोढ़ा की जगह लेंगे Sachin Shroff, मेकर्स ने प्रोमो रिलीज कर की पुष्टि
अनिल कपूर इस गुरुवार को शो 'कॉफी विद करण' के अपकमिंग एपिसोड में 'जुग जुग जियो' के को-स्टार वरुण धवन के साथ नजर आने वाले हैं। इस एपिसोड का प्रोमो सोमवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसमें दोनों कलाकार शो के होस्ट के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस बीच करण जौहर अपने सवालों का सिलसिला शुरू करते हैं और अनिल से पूछते हैं, "तीन चीजों के बारे में बताओ जो अनिल कपूर को जवान महसूस करवाती है।" इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, "सेक्स, सेक्स और सेक्स।" अनिल का जवाब सुनकर करण और वरुण उछल पड़ते हैं। दोनों कलाकरों का रिएक्शन देखकर अनिल कहते हैं कि ये सब स्क्रिप्टेड है।
इसे भी पढ़ें: नए सीजन के साथ टीवी पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार Bigg Boss, रिलीज हुआ शो का पहला प्रोमो
अनिल कपूर के बाद वरुण धवन की बारी आती है। शो के होस्ट अभिनेता से सवाल पूछते हैं, "दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ में से वह किसके साथ काम करना चाहते हैं?" इसके जवाब में वरुण ने कहा, "मुझे हमेशा कहा जाता है कि मैं छोटा दिखता हूं।" अभिनेता को बीच में काटते हुए करण पूछते हैं, "आपको लगता है कि वो दोनों आपसे बड़े दिखती हैं?" जिसका जवाब देते हुए वरुण कहते हैं, "यह आप कह रहे हैं।"
इसे भी पढ़ें: Sidharth Shukla की यादों से बाहर निकलीं Shehnaaz Gill, जिंदगी में आगे बढ़ने का लिया फैसला
इसके बाद रैपिड फायर राउंड हुआ, जिसमें वरुण धवन ने अर्जुन कपूर का खूब मजाक उड़ाया। करण जौहर ने वरुण से पूछा, "कौन है जो सेल्फी का दीवाना है", वरुण ने कहा, "अर्जुन कपूर"। "सबसे ज्यादा गॉसिपिंग करने वाला", अभिनेता ने कहा "अर्जुन कपूर"। "गलत स्क्रिप्ट चुनने वाला", वरुण ने फिर कहा "अर्जुन कपूर"। वरुण के जवाब सुनकर अनिल कपूर कहते हैं, "क्यू कर रहा है। मेरा भतीजा है यार"।
इसे भी पढ़ें: सगाई की अफवाहों पर Tejasswi Prakash ने तोड़ी चुप्पी, कहा- Karan Kundrra से जाकर पूछें कब है Big Day
'कॉफी विद करण' के अपकमिंग एपिसोड प्रोमो ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है। लोगों को अनिल कपूर और वरुण धवन ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। दर्शक शो के अपकमिंग एपिसोड में दोनों कलाकरों को देखने के लिए बड़े बेसब्र नजर आ रहे हैं।