आइसोलेशन में अमिताभ बच्चन, शेयर की हाथ पर लगी होम क्वॉरेंटाइंड' की मुहर की तस्वीर
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों के बीच अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक तस्वीर शेयर की है। अभिनेता ने अपने हाथ की तस्वीर ट्वीट की जिसमें घर में अपने आप को पृथक रखने’ की मुहर लगी हुई है। उन्होंने ट्वीट किया, टी 3473- मुंबई में मतदाता स्याही के साथ हाथों पर मुहर लगानी शुरू सुरक्षित रहे, चौकस रहे।
मुंबई। कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंता के बीच अमिताभ बच्चन ने टि्वटर पर एक तस्वीर साझा की जिसमें एक हाथ पर ‘होम क्वॉरेंटाइंड’ की मुहर लगी हुई है।
T 3473 - Stamping started on hands with voter ink, in Mumbai .. keep safe , be cautious , remain isolated if detected .. pic.twitter.com/t71b5ehZ2H
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 17, 2020
इसे भी पढ़ें: James Bond अभिनेत्री ओल्गा कुरीलेन्को Coronavirus से संक्रमित, पोस्ट की ये तस्वीर
अभिनेता ने मंगलवार देर रात हाथ की तस्वीर ट्वीट की जिसमें ‘घर में अपने आप को पृथक रखने’ की मुहर लगी हुई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘टी 3473- मुंबई में मतदाता स्याही के साथ हाथों पर मुहर लगानी शुरू...सुरक्षित रहे, चौकस रहे, अगर संक्रमित पाए जाते हैं तो पृथक रहे।’’ बच्चन कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रियता से जागरूकता फैला रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक कविता लिखी थी और कविता पढ़ते हुए टि्वटर पर एक वीडियो भी डाला था।
इसे भी पढ़ें: शाहरूख खान ने COVID-19 मामले और IPL को लेकर दिया बड़ा बयान
उन्होंने अपने आवास पर प्रशंसकों के साथ रविवार को होने वाली साप्ताहिक मुलाकात भी रद्द कर दी। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार ने भी सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस के फैलने के कारण किसी भी संक्रमण से बचने के एहतियाती कदम के तौर पर वह ‘‘पूरी तरह से पृथक’’ हैं। 97 वर्षीय अभिनेता ने टि्वटर पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी। इस बीच, मुंबई महानगरपालिका ने घर में पृथक रखने पर ‘‘जागरूकता फैलाने’’ के लिए अपने टि्वटर हैंडल पर बच्चन का शुक्रिया अदा किया।
अन्य न्यूज़