अमिताभ बच्चन ने बताया, किसके नाम करेंगे अपनी वसीयत!

amitabh-bachchan-to-divide-property-equally-between-abhishek-and-shweta

हाल ही में आये ''कौन बनेगा करोड़पति'' के एक एपिसोड में अमिताभ ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी मृत्यु के बाद वे अपनी सारी प्रॉपर्टी सिर्फ अभिषेक के ही हिस्से में नहीं बल्कि अपने दोनों बच्चों यानि श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन दोनों में बराबर में बाटेंगे।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की उदारता को कौन नहीं जनता। अमिताभ का संबंध केवल फिल्मों तक ही सिमित नहीं बल्कि वे कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े रहते हैं। उनकी सूझ-बूझ और सोच की तो पूरी दुनिया कायल है लेकिन, हाल ही में कहे उनकी एक बात ने ये साबित कर दिया कि उनकी विचारधारा वाकई कबीले तारीफ है।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि अमिताभ 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' आंदोलन के ब्रांड एम्बेसडर हैं और आये दिन इस कैम्पेन को प्रोत्साहना देने के लिए वे अपने सोशल मीडिया पर कोई न कोई संदेश देते नज़र आते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: शादी के 7 साल बाद भी विद्या बालन ने अपने पति सिद्धार्थ रॉय के साथ कोई फ़िल्म क्यों नहीं की?

अमिताभ ने हमेशा ही खुल के अपने घर की महिलाओं की प्रशंसा की है। इतना ही नहीं वे आये दिन अपनी बेटी, नातिन और पोती के लिए कुछ न कुछ प्यार भरा संदेश अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते नज़र आते हैं।

हाल ही में आये 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक एपिसोड में अमिताभ ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी मृत्यु के बाद वे अपनी सारी प्रॉपर्टी सिर्फ अभिषेक के ही हिस्से में नहीं बल्कि अपने दोनों बच्चों यानि श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन दोनों में बराबर में बाटेंगे।

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब उन्होंने यह बात खुल कर कही हो. इससे पहले भी वे अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर चुके हैं जिसमें उन्होंने ये साफ-साफ लिखा है कि वे उनकी प्रॉपर्टी को दोनों बच्चों में बराबर में बाटेंगे।

इसे भी पढ़ें: देखिए बॉलीवुड बनाम सच्चाई की ये तस्वीर, फिल्मों में बदल दी जाती है पूरी कहानी

आज भी भारत के कई हिस्सों में बेटियों को जन्म देने पर औरतों का बहिष्कार किया जाता है। आज भी भारत में माँ बाप अपनी बेटियों को अपने वसीयत में हिस्सा नहीं देते यह कह कर कि वे पराये घर जाएगी ऐसे में अमिताभ बच्चन का यह संदेश लोगों के लिए किसी मिसाल से काम नहीं होगा।

हम तो यही चाहेंगे कि अमित जी की इस पहल से लोगों कि मानसिकता में बदलाव आये और वे भी अपनी बेटियों को बराबर का सम्मान दें।

- श्वेता उपाध्याय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़