कोरोना वायरस से संक्रमित हुए अमिताभ बच्चन, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Amitabh Bachchan
ANI
अंकित सिंह । Aug 24 2022 8:01AM

बॉलीवुड के कई अभिनेता इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण में आए हैं। फिलहाल अमिताभ बच्चन एक गेम शो को होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान वह कई लोगों के संपर्क में भी आते हैं। अमिताभ बच्चन घर पर भी हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अमिताभ बच्चन कई प्रोजेक्ट में भी व्यस्त हैं।

सदी के महानायक के रूप में विख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट कर दी है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा है कि उनके संपर्क में आए लोग तुरंत जांच करा लें। अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा कि कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं... मेरे संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध करता हूं। आपको बता दें कि दूसरा मौका है जब अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले जुलाई 2020 में भी अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उस दौरान उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बोले जेपी नड्डा, भारत में चल रहा विश्व का सबसे बड़ा और तेज टीकाकरण अभियान

आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई अभिनेता इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण में आए हैं। फिलहाल अमिताभ बच्चन एक गेम शो को होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान वह कई लोगों के संपर्क में भी आते हैं। अमिताभ बच्चन घर पर भी हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अमिताभ बच्चन कई प्रोजेक्ट में भी व्यस्त हैं। इससे पहले वे अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 में नजर आए थे। दूसरी ओर रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है जो 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद कौन बनेगा करोड़पति शो कि शूटिंग पर असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि इस गेम शो के मेकर नुकसान से बचने के लिए क्या उपाय करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कोरोना संक्रमित हुए हेड कोच राहुल द्रविड़

मुंबई में भी कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 1,910नये मामले आए, जो सोमवार के मुकाबले 727 अधिक हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सात मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र में अभी तक कुल 80,87,476 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 1,48,203 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि एक दिन पहले राज्य में सक्रमण के 1,183नये मामले आए थे जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार, आज आए कुल नये मामलों में से सबसे ज्यादा 1,355मामले मुंबई में आए हैं जबकि पुणे में 199, नागपुर में 86, नासिक में 60 , कोल्हापुर में 55, अकोला में 23, लातूर में 20 और औरंगाबाद में 12 नये मामले आए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़