सर्वाधिक कमाई के मामले में अक्षय कुमार दुनिया के सातवें नंबर के अभिनेता

akshay-kumar-the-seventh-highest-paid-actor-in-the-world
[email protected] । Aug 23 2018 3:55PM

अक्षय कुमार सर्वाधिक कमाई करने के मामले में दुनिया के सातवें नंबर के अभिनेता के रूप में उभरे हैं। उन्होंने 2018 में 4.05 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.9 अरब रुपये) की कमाई की है।

लॉस एंजिलिस। अक्षय कुमार सर्वाधिक कमाई करने के मामले में दुनिया के सातवें नंबर के अभिनेता के रूप में उभरे हैं। उन्होंने 2018 में 4.05 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.9 अरब रुपये) की कमाई की है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के बाद अभिनेता सलमान खान इस सूची में नौंवे स्थान पर हैं और उनकी कमाई 3.85 करोड़ डॉलर है। 

कुमार पिछले साल इस सूची में 10वें स्थान पर रहे थे। वहीं, खान पिछले साल के अपने स्थान पर इस साल भी बने हुए हैं लेकिन उनकी कमाई में इजाफा हुआ है। शाहरुख खान पिछले साल इस सूची में आठवें स्थान पर थे लेकिन इस साल उन्हें जगह नहीं मिली। 

इस सूची में पहले स्थान पर हॉलीवुड सुपरस्टार जॉर्ज क्लूनी हैं, जिन की कुल कमाई 23.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। वहीं क्लूनी के बाद ड्वेन जॉनसन हैं, जिनकी कुल कमाई 12.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़