अक्षय कुमार ने सांझा किया मन बैरागी फिल्म का पोस्टर, PM मोदी के जीवन पर है आधारित यह फिल्म

akshay-kumar-shared-poster-of-man-bairagi-film-this-film-is-based-on-pm-modi-s-life

इस फिल्म के लेखक और निर्देशक संजय त्रिपाठी हैं. हाल ही में संजय लीला भंसाली ने एक इंटरव्यू में बताया कि ''इस फिल्म को बहुत ही दिल से और बारीकी से लिखा गया है। इस फिल्म में ऐसी ऐसी चीज़ें बताई गयी हैं जो शायद हम अपने प्रधानमंत्री के बारे में नहीं जानते होंगे।

जैसा की हम सब जानते हैं कि आज यानि 17 सितम्बर को हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है। इस अवसर पर देश और दुनिया से उनके सभी चाहनेवालों ने अपने अपने तरीके से उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दी हैं। लोगों ने अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनकी तस्वीर डाल उन्हें बधाइयां दी। देश और दुनिया में हमारे प्रधान मंत्री के वैसे भी बहुत चाहनेवाले हैं और यही कारण है कि आज वे दुनिया के सबसे सर्वश्रेठ शख़्सियत एवं लोकप्रिय नेता भी माने जाने लगे हैं. उन्हें लोगों ने अब विश्व गुरु के नाम से भी प्रसिद्ध कर दिया है। यही नहीं, बॉलीवुड में भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त हो चुकी है। कई अभिनेताओं ने खुल कर उनके लिए अपना समर्थन और प्रेम ज़ाहिर किया है. आए दिन उनके कार्यों की वाह वाही करते हुए भी कई अभिनेता अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नज़र आते हैं। 

पर सबसे अत्यधिक जिस अभिनेता ने उनके काम को सराहा है वो हैं अक्षय कुमार। जी हां! बॉलीवुड के खिलाडी कभी भी प्रधानमंत्री का समर्थन करने से पीछे नहीं हटे हैं। जहाँ लोग अभी भी उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे हैं वहीं अक्षय कुमार ने उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए अपने ट्विटर पर 'मन बैरागी' फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। यह फिल्म नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित बताई जा रही है। और सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्माता और कोई नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली हैं। अक्षय ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'आज माननीय प्रधानमंत्रीजी के जन्मदिन के अवसर पर मैं  फिल्म  'मन बैरागी'  का पहला पोस्टर शेयर करते हुए बहुत ख़ुशी महसूस कर रहा हूँ। यह फिल्म संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित है और इसमें महावीर जैन को अभिनय करते हुए देखा जायेगा।'

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में क्षीण हो रहा है पवार का पावर, चुनावी ''घड़ी'' में सभी संस्थापक सदस्यों ने छोड़ा साथ

इस फिल्म के लेखक और निर्देशक संजय त्रिपाठी हैं. हाल ही में संजय लीला भंसाली ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'इस फिल्म को बहुत ही दिल से और बारीकी से लिखा गया है। इस फिल्म में ऐसी ऐसी चीज़ें बताई गयी हैं जो शायद हम अपने प्रधानमंत्री के बारे में नहीं जानते होंगे। मैं इस कहानी से बहुत प्रभावित हुआ हूँ। इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे हमारे प्रधानमंत्रीजी ने अपनी जिंदगी को एक दिशा दी जिससे वे अपने लक्ष्य तक पहुंच पाए और यही कारण है कि मैं इसे दर्शकों तक पहुंचना चाहता हूँ। वहीं महावीर जैन का यह कहना है कि 'यह फिल्म हमारी आज कि पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा साबित होगी और यही वजह है कि हम ये कहानी देश के हर एक युवा तक पहुँचाना चाहते हैं। यह कहानी एक सच्ची प्रेरणा है। एक ऐसे व्यक्तित्व की कहानी जिसने खुद की काबिलियत को तराशा और आज भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बन चुके हैं।' वैसे यह पहली बार नहीं की किसीने प्रधान मंत्रीजी के जीवनी पर फिल्म बनाई है. इससे पहले विवेक ओबेरॉय भी 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म बना चुके हैं। अब देखना यह होगा कि फिल्म 'मन बैरागी' हमारे प्रधानमंत्रीजी के जीवन के किन हिस्सों पर रौशनी डालती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़