अजय देवगन की लाड़ली बेटी न्यासा का हॉट पार्टी लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखें तस्वीरें

Nysa Devgan
Instagram
एकता । Apr 22 2022 3:09PM

तस्वीर में न्यासा ने ब्लैक कलर के स्ट्रैपी स्लीव्स बस्टियर टॉप के साथ फॉक्स लेदर से बने स्लीक ट्राउजर को पहना हुआ है। न्यासा देवगन इस टू पीस ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं और वाइन गिलास के साथ चियर्स करते हुए काफी कातिलाना पोज दे रही हैं।

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल की बेटी न्यासा ने भले ही अभी तक अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया हो पर उनकी फैन फॉलोविंग किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है। न्यासा देवगन अक्सर अपने हॉट, स्टाइलिश और सेक्सी लुक्स की वजह से सोशल मीडिया पर छायी रहती हैं। बीती 20 अप्रैल को न्यासा देवगन ने अपना 19वां जन्मदिन मनाया था। जन्मदिन पार्टी से न्यासा का सेक्सी अवतार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: Lock Upp Updates: 'टिकट टू फिनाले' टास्क के दौरान दोस्ती में आयी दरार, फूट-फूटकर रोईं पूनम, कहा- महीनों से पीरियड्स नहीं हुए


न्यासा के एक फैन पेज ने उनकी जन्मदिन पार्टी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर में न्यासा ने ब्लैक कलर के स्ट्रैपी स्लीव्स बस्टियर टॉप के साथ फॉक्स लेदर से बने स्लीक ट्राउजर को पहना हुआ है। न्यासा देवगन इस टू पीस ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं और वाइन गिलास के साथ चियर्स करते हुए काफी कातिलाना पोज दे रही हैं। न्यासा की इस तस्वीर पर हजारों लोग अपना दिल हार बैठे हैं और दिल, फायर वाले इमोजी के साथ उनके हॉट लुक की तारीफ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मीडिया से चेहरा छुपाती पलक तिवारी, इब्राहिम अली खान के साथ कार में हुई स्पॉट, रिलेशनशिप की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी


इससे पहले भी न्यासा देवगन के कई सेक्सी लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। बीते महीने न्यासा ने लैक्मे फैशन वीक में बटोर मॉडल अपना डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन Diffuse की थ्री पीस ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में न्यासा काफी हॉट लग रही थी और उनके इस लुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई। लोगों ने न्यासा के हॉट लुक की जमकर तारीफ भी की थी। यहाँ देखें न्यासा ली लेटेस्ट वायरल तस्वीर-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़