सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर तहलका मचाएगी Vijay की फिल्म LEO, नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज
‘नेटफ्लिक्स’ की दक्षिण भारत शाखा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे पास आपके लिए अच्छी खबर है। क्या आप तैयार हैं? ‘लियो’ 24 नवंबर को भारत में और 28 नवंबर को दुनिया भर में तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रही है।’
नयी दिल्ली। अभिनेता विजय की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘लियो’ 24 नवंबर से भारत में तथा 28 नवंबर से वैश्विक स्तर पर ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। ‘नेटफ्लिक्स’ की दक्षिण भारत शाखा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे पास आपके लिए अच्छी खबर है। क्या आप तैयार हैं? ‘लियो’ 24 नवंबर को भारत में और 28 नवंबर को दुनिया भर में तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रही है।’’
The wait is finally over!! We have some Bloody Sweet news for you. 🍫 Naa Ready! Are you?🔥#Leo is coming to Netflix on 24th Nov in India and 28th Nov Globally in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada & Hindi. pic.twitter.com/zkiPFmGRaJ
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) November 20, 2023
इसे भी पढ़ें: Trisha के साथ बेडरूम सीन करने का नहीं मिला मौका, Mansoor Ali Khan के बिगड़े बोल, अभिनेत्री ने लगा दी क्लास
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने घरेलू तथा वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। ‘लियो’ 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म है। फिल्म में तृषा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और गौतम वासुदेव मेनन जैसे कलाकार हैं।
अन्य न्यूज़