अभिनेता रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर

Rajinikanth
soundarya rajnikanth

अभिनेता रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। सौंदर्या ने रविवार रात अपने बच्चे के जन्म की खबर इंस्टाग्राम पर साझा की। उन्होंने खुलासा किया कि नवजात शिशु का नाम वीर रखा गया है।

मुंबई। अभिनेता रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। सौंदर्या ने रविवार रात अपने बच्चे के जन्म की खबर इंस्टाग्राम पर साझा की। उन्होंने खुलासा किया कि नवजात शिशु का नाम वीर रखा गया है। उन्होंने अपने गर्भावस्था की पूरी यात्रा को दर्शाती तस्वीरों के साथ लिखा, ‘‘ईश्वर की असीम कृपा और हमारे माता-पिता के आशीर्वाद से विशगन, वेद और मैं वेद के छोटे भाई वीर रजनीकांत वनंगमुडी का 11 सितंबर 2022 को स्वागत करते हुए रोमांचित हैं।’’

इसे भी पढ़ें: ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल, वीकेंड पर दुनियाभर में कमाए 160 करोड़ रुपये

नवजात शिशु सौंदर्या की व्यवसायी विशगन से पहली संतान है। इस जोड़े ने 2019 में शादी की। व्यवसायी अश्विन रामकुमार से उनकी पहली शादी से उनका एक बेटा वेद है। अपने पिता रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कोचादाइयां’ (2014) से मशहूर फिल्म निर्माता ने डॉक्टरों की टीम का भी धन्यवाद किया। सौंदर्या को प्रशंसकों और फिल्म उद्योग से जुड़े सहयोगियों समेत अभिनेता अभिषेक बच्चन से बधाई संदेश मिले।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़