अक्षय कुमार की फिल्म ''हाउसफुल-4'' के लिए बुक हुई स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने शुरू की यह नई योजना
आईआरसीटीसी और पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालित पहली विशेष ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स’ ट्रेन ‘हाउसफुल 4’ की टीम के साथ समन्वय कर हस्तियों और मीडियाकर्मियों को लेकर बुधवार को मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली पहुंचेगी।
नयी दिल्ली। अतिरिक्त राजस्व जुटाने के प्रयासों के तहत रेलवे ने एक नयी योजना के तहत ट्रेनों को विज्ञापन संबंधी गतिविधियों के लिए बुक करने का फैसला किया है। रेलवे ने मंगलवार को कहा कि ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स’ पहल के तहत विज्ञापन गतिविधियों और कला, संस्कृति, फिल्मों, टेलीविजन कार्यक्रमों, खेल इत्यादि के प्रचार के लिए विशेष ट्रेन उपलब्ध होंगी। अक्षय कुमार अभिनीत ‘हाउसफुल 4’ के निर्माता अपनी फिल्म के प्रचार के लिए पहले ही एक ट्रेन बुक कर चुके हैं।
कला,संस्कृति,फ़िल्मों,टी वी एवं खेलकूद आदि के प्रोत्साहन हेतु लिए गए निर्णय के तहत आज फिल्म ‘हाउसफुल 4′ के प्रमोशन हेतु पहली ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स’ विशेष ट्रेन चलाई जायेगी। फ़िल्मी कलाकार एवं मीडिया प्रतिनिधि इस ट्रेन में यात्रा करेंगे। इससे रेलवे को राजस्व की प्राप्ति भी होगी । pic.twitter.com/Zj1HzCVeaL
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 16, 2019
For promotion/publicity of Art, Culture,Cinema,TV, Sports etc.
— Western Railway (@WesternRly) October 15, 2019
,IR has come out with unique & novel initiative to publicise/promote campaigns through trains. 1st "Promotion on Wheels" Special Train will be run by IRCTC & Western Rly with Housefull 4 team to promote the film. pic.twitter.com/SmyIpNkfPY
इसे भी पढ़ें: दीपिका- प्रियंका सहित पहली बार ये बॉलीवुड सेलेब्स मनाएंगे करवा चौथ का त्योहार
आईआरसीटीसी और पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालित पहली विशेष ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स’ ट्रेन ‘हाउसफुल 4’ की टीम के साथ समन्वय कर हस्तियों और मीडियाकर्मियों को लेकर बुधवार को मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में आठ डिब्बे होंगे। पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवीन्द्र भाकर के अनुसार ट्रेन कई राज्यों और सूरत, वड़ोदरा तथा कोटा जैसे महत्वपूर्ण जिलों से होकर गुजरेगी।
अन्य न्यूज़