Beetroot for Skin: टैनिंग दूर करने से लेकर स्किन को ब्राइटन करने में मदद करेगा चुकंदर

beetroot for skin
Prabhasakshi
मिताली जैन । Sep 10 2023 5:31PM

चुकंदर की मदद से स्किन को बेहद आसानी से ब्राइटन बनाया जा सकता है। आप इसे संतरे के छिलके के पाउडर के मिक्स करके अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको इन दिनों टैनिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में चुकंदर का इस्तेमाल करना यकीनन काफी अच्छा माना जाता है।

अपनी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाने की चाहत तो हम सभी की होती है और इसके लिए हम कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन वास्तव में आपकी किचन में ही ऐसी कई चीजें होती हैं जो आपकी स्किन के लिए किसी जादू की तरह काम करती हैं। इन्हीं में से एक है चुकंदर। इसका सेवन करना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन यह आपकी स्किन के लिए भी उतना ही लाभकारी है। इसे स्किन पर लगाने से ना केवल आपको ग्लोइंग स्किन मिलती है, बल्कि एजिंग के साइन्स यहां तक कि टैनिंग से भी छुटकारा मिलता है। आप चुकंदर को अपनी स्किन पर कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं-

ब्राइटन स्किन के लिए चुकंदर

चुकंदर की मदद से स्किन को बेहद आसानी से ब्राइटन बनाया जा सकता है। आप इसे संतरे के छिलके के पाउडर के मिक्स करके अप्लाई कर सकते हैं।

आवश्यक सामग्री-

- दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर

- एक चम्मच चुकंदर का रस

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लेते हैं फिश स्पा, तो जरूर जान लें इसके साइड इफेक्ट

इस्तेमाल का तरीका-

- सबसे पहले आप एक बाउल में संतरे के छिलके के पाउडर और चुकंदर का रस डालें।

- इसे अच्छी तरह मिक्स करके स्मूद पेस्ट बना लें।

- अब आप अपने फेस को क्लीन करके चेहरे पर लगाएं।

- करीबन 15 मिनट बाद आप चेहरे को क्लीन कर लें। 

टैनिंग दूर करने के लिए चुकंदर

अगर आपको इन दिनों टैनिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में चुकंदर का इस्तेमाल करना यकीनन काफी अच्छा माना जाता है।

आवश्यक सामग्री- 

- एक चम्मच चुकंदर का रस 

- एक चम्मच खट्टी क्रीम 

इस्तेमाल का तरीका-

- फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर का रस और खट्टी क्रीम डालकर मिक्स करें।

- जब स्मूद पेस्ट बन जाए तो आप अपने फेस को क्लीन करके इसे लगाएं। 

- इसे आप लगभग 20-25 मिनट तक लगा रहने दें।

- अंत में, फेस को अच्छी तरह क्लीन करके मॉइश्चराइजर लगाएं। 

स्मूथ स्किन के लिए चुकंदर

अगर आप एक स्मूथ और ब्यूटीफुल स्किन पाना चाहती हैं तो इसमें भी चुकंदर आपकी काफी मदद कर सकता है।

आवश्यक सामग्री-

- तीन चम्मच दही

- दो चम्मच चुकंदर का रस

इस्तेमाल का तरीका-

- फेस पैक को बनाने के लिए दही और चुकंदर का रस डालकर मिक्स करें।  

- अब आप इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

- करीबन 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।

- अंत में, आप चेहरे को पानी से धो लें।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़