Men's Fashion Tips: एथनिक वियर के साथ ट्राई करें ऐसे फुटवियर, फंक्शन में मिलेगा स्टाइलिश लुक
शादी हो या फंक्शन, हर किसी की चाहत सबसे अच्छा व स्टाइलिश लगने की होती है। जहां लड़कियों की आसानी से तैयारी हो जाती है, तो वहीं लड़के अपने लुक में कंफ्यूज हो जाते हैं। आप कुर्ते-पजामा के साथ इस तरह के फुटवियर पहनकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।
जब भी घर में कोई शादी या फंक्शन होता है तो हम सभी की चाहत सबसे अलग दिखने की होती है। जहां लड़कियों की तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती है। लड़कियां अपने आउटफिट्स से लेकर एक्सेसरीज तक फाइनल कर लेती हैं। ताकि आखिरी समय में कोई गड़बड़ी न हो। लेकिन फंक्शन आदि में लड़कों के लिए तैयार होना काफी मुश्किल टास्क होता है। लड़कों के लिए कपड़े पसंद करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में बाकी चीजों पर ध्यान देने का समय नहीं मिल पाता है।
जब ऑफिस ड्रेसिंग की बात आती है तो लड़के कैजुअल और सूट के साथ फुटवियर का भी चुनाव कर लेते हैं। लेकिन जब बात कुर्ता पजामा की आती है तो वह कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपके साथ भी यह कंफ्यूजन हैं तो आज हम आपको लड़कों के कुछ ट्रेंडी एथनिक फुटवियर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप इन फुटवियर को ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: देसी लुक में भी लगना है स्टाइलिश तो बालों में लगाएं परांदा, देखते रह जाएंगे लोग
ब्राउन रंग की जूती
एथनिक वियर के साथ आपके ऊपर ब्राउन रंग की जूती काफी बेस्ट लगेगी। वहीं शादी के फंक्शन के लिए यह बेहतर ऑप्शन है। कुर्ते-पजामा के साथ ब्राउन जूती काफी अच्छी लगेंगी।
चमड़े के सैंडल
शादी और पार्टियों में ज्यादातर लोग जमकर डांस करते हैं। ऐसे में अगर आप चमड़े के सैंडल कैरी करते हैं तो काफी कंफर्टेबल महसूस करेंगे। वहीं इसको पहनकर आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं।
कोल्हापुरी चप्पल
शादी हो या फंक्शन हर मौसम में कोल्हापुरी चप्पलें बेस्ट होती है। खासकर कुर्ता-पजामा के साथ कोल्हापुरी चप्पल काफी स्टाइलिश लगेंगी।
साफ-सफाई का रखें ध्यान
कुर्ता-पजामा के साथ आप इस तरह के फुटवियर ट्राई कर सकते हैं। हालांकि आप चाहे जैसे फुटवियर पहनें, लेकिन इनकी साफ-सफाई का ध्यान रखना न भूलें।
अन्य न्यूज़