ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल
अधिकतर ऑयली स्किन की महिलाओं का चेहरा मॉइश्चराइजर लगाने के बाद ग्रीसी इसलिए नजर आता है, क्योंकि वह किसी भी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने लग जाती है। जिससे उनका चेहरा चिपचिपा हो जाता है। बेहतर होगा कि आप ऐसे मॉइश्चराइजर को चुनें, जो खासतौर से ऑयली स्किन के लिए बनाया गया हो।
ऑयली स्किन से ऑयल का स्त्राव अधिक होता है। खासतौर से, समर्स में यह ऑयल का स्त्राव काफी बढ़ जाता है, जिसके कारण ऑयली स्किन की महिलाएं समर्स में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज नहीं करतीं। उन्हें लगता है कि इससे उनकी स्किन और भी ज्यादा ऑयली व चिपचिपी नजर आएगी। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। स्किन की नेचुरल नमी को रिस्टोर करने के लिए उसे मॉइश्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। हालांकि ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज करते समय आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज करते समय किन पर बातों पर फोकस करना चाहिए−
इसे भी पढ़ें: घर पर यूं बनाकर लगाएं आलू का आइस क्यूब, चमकने लगेगा आपका चेहरा!
ऑयली स्किन मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल
स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, अधिकतर ऑयली स्किन की महिलाओं का चेहरा मॉइश्चराइजर लगाने के बाद ग्रीसी इसलिए नजर आता है, क्योंकि वह किसी भी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने लग जाती है। जिससे उनका चेहरा चिपचिपा हो जाता है। बेहतर होगा कि आप ऐसे मॉइश्चराइजर को चुनें, जो खासतौर से ऑयली स्किन के लिए बनाया गया हो। दरअसल, ऑयली स्किन के लिए बनाए गए मॉइश्चराइजर मुख्य रूप से वाटर या जेल बेस्ड होते हैं। साथ ही वह लाइटवेट होते हैं, जो आपकी स्किन पर बिल्कुल भी हैवी नहीं होते।
ऑयल फ्री फार्मूला
स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, ऑयली स्किन की महिलाओं को ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसलिए, जब भी आप मॉइश्चराइजर को चुनें, तो उसके लेबल को जरूर चेक करें। आप ऐसे मॉइश्चराइज से बचें, जिनमें कोकोनट ऑयल, शिया बटर, लिनोलेइक एसिड, मिनरल ऑयल, लॉरिक एसिड, स्टीराइल अल्कोहल जैसे तत्व मौजूद हों।
इसे भी पढ़ें: परफेक्ट लुक के लिए फाउंडेशन खरीदते और लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
स्किन को करें तैयार
अगर आप चाहती हैं कि मॉइश्चराइजर लगाने के बाद आपकी स्किन ऑयली व ग्रीसी नजर ना आए तो ऐसे में जरूरी है कि पहले आप अपनी स्किन को रेडी करें। स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, टोनर स्किन केयर रूटीन के लिए बेहद जरूरी है। खासतौर से, टोनर ऑयली स्किन से अधिक ऑयल को हटाकर पोर्स को टाइटन करते हैं और आपकी त्वचा को मॉइश्चराइजर को बेहतर तरीके से अब्जार्ब करने के लिए तैयार करते हैं। इसलिए मॉइश्चराइजर अप्लाई करने से पहले अल्कोहल फ्री टोनर को स्किन पर जरूर लगाएं।
स्किन केयर मिसटेक्स से बचें
कई बार महिलाएं ऑयली स्किन के लिए मॉइश्चराइजर को ही जिम्मेदार ठहराती हैं, जबकि ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं है। कभी−कभी स्किन केयर से जुड़ी मिसटेक्स भी आपकी स्किन को ग्रीसी बनाती है। मसलन, आपको यह पता होना चाहिए कि आपको स्किन केयर प्रॉडक्ट को किस तरह अप्लाई करना है। इसके अलावा स्किन केयर प्रॉडक्ट लगाने के बाद स्किन को रगड़ने से बचें, बल्कि सर्कुलर मोशन में हल्के से मसाज करते हुए प्रॉडक्ट को लगाएं।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़