Latest Bridal Look: शादी में रीक्रिएट करें अदिति राव हैदरी का ब्राइडल लुक, लगेंगी बला की खूबसूरत
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं। उन्होंने बेहद खूबसूरत लहंगा स्टाइल किया है। साथ ही उन्होंने काफी सुंदर ज्वेलरी वियर किया था। ऐसे में आप भी अपनी शादी में इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
एक्ट्रेस का रेड लहंगा लुक
हाल ही में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। एक्ट्रेस ने रेड कलर का लहंगा वियर किया है। लहंगे में एक्ट्रेस का लुक काफी अच्छा लग रहा है। इसको डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है। एक्ट्रेस के लहंगे में गोटा वर्क का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इस लहंगे के साथ प्लेन डिजाइन बनवाया है और दुपट्टा भी वियर किया है। दुपट्टे के बॉर्डर में भी बॉर्डर वर्क पर गोटे का इस्तेमाल किया गया है। एक्ट्रेस इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं। ऐसे में अगर आप की भी हाल ही में शादी होने वाली है, तो आप भी इस तरह का लहंगा वियर कर सकती हैं। इस तरह के लहंगे काफी ट्रेंड में हैं, जिसको वियर करने पर आप भी बेहद खूबसूरत लगेंगी।
इसे भी पढ़ें: Nail Art Designs For Bride Sister: वेडिंग सीजन में हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए कराएं ये नेल आर्ट, यहां देखें डिजाइंस
स्टाइल करें रॉयल ज्वेलरी
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने अपने लहंगा लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कुंदन वर्क ज्वेलरी वियर की है। इस लुक के लिए एक्ट्रेस ने चोकर सेट, झुमके वाले इयररिंग्स और माथा पट्टी के साथ मांग टीका पहना है। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने मोती वाले डिजाइन की नथ को वियर किया है। वहीं हाथों में पहनने के लिए अलग-अलग डिजाइन की रिंग पहनी थीं। इसमें एक्ट्रेस का लुक काफी अच्छा लग रहा था।
ऐसे क्रिएट करें हेयर स्टाइल
आप भी अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए ब्रेड हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। मेकअप लुक के साथ इस तरह की हेयर स्टाइल अच्छी लगेगी। एक्ट्रेस अदिति राव ने आंखों को रेड कलर के साथ क्रिएट किया है। वह इस लुक में किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। ऐसे में आप भी अपनी शादी के लिए ऐसा लुक चुन सकती हैं। वहीं फैब्रिक लेकर आप लहंगा डिजाइन करवा सकती हैं।
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के वेडिंग लुक के लिए आप इनके लहंगे से भी आइडिया ले सकती हैं। आप इस लुक में बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस नजर आएंही। आप इस तरह के लहंगे के साथ ही एक्ट्रेस की तरह ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपको भी रॉयल लुक मिलेगा।
अन्य न्यूज़