घर पर मिनटों में बनाएं बाजार वाली महंगी CC Cream, बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के मिलेगा नेचुरल ग्लो
फाउंडेशन की तुलना में सीसी क्रीम डेली इस्तेमाल के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। यह एक ऑल इन वन क्रीम है जिससे आपने मेकअप लुक पा सकती हैं। बाजार में मिलने वाली सीसी क्रीम काफी महंगी होती है। लेकिन अगर आप चाहे तो इस क्रीम को घर पर भी बना सकते हैं।
मेकअप करते समय महिलाएं अपनी त्वचा की रंगत निखारने के लिए सीसी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। बाजार में कई ब्रांड की सीसी क्रीम मिलती हैं। सीसी क्रीम को कलर कंट्रोल या कलर कॉम्प्लेक्शन के नाम से भी जाना जाता है। यह क्रीम त्वचा की रंगत सुधारने के काम आती है। इस क्रीम के इस्तेमाल से अपने चेहरे की झुर्रियां, काले धब्बे, फाइन लाइंस आदि छिपा सकते हैं। सीसी क्रीम इस्तेमाल से आप अपनी स्किन टोन को सुधार सकती हैं। फाउंडेशन या कंसीलर की तुलना में सीसी क्रीम डेली इस्तेमाल के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। यह एक ऑल इन वन क्रीम है जिससे आपने मेकअप लुक पा सकती हैं। इसके साथ ही यह आपकी त्वचा को यूवी किरणों से बचाती हैं। बाजार में मिलने वाली सीसी क्रीम काफी महंगी होती है। लेकिन अगर आप चाहे तो इस क्रीम को घर पर भी बना सकते हैं। आज की तारीख में हम आपको घर पर क्रीम सीसी बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं -
सीसी क्रीम बनाने के लिए जरुरी सामाग्री
मॉइस्चराइजर
एलोवेरा जेल
फाउंडेशन
सनस्क्रीन
ब्लश पाउडर
कॉम्पैक्ट पाउडर
इसे भी पढ़ें: फ्रिज में रखा आटा हो गया है काला तो ना करने फेंकने की भूल, ऐसे करें अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल
सीसी क्रीम बनाने का तरीका
सीसी क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक कांच की कटोरी में एक चम्मच मॉइस्चराइजर डालें।
अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
फिर बराबर मात्रा में फाउंडेशन और सनस्क्रीन मिला लें।
अब इसमें हल्का गुलाबी रंग का ब्लश पाउडर डालें।
इसके बाद सभी सामाग्रियों को तब तक मिलाएं, जब तक की यह क्रीम जैसी चिकनी न हो जाए।
अब आप इस सीसी क्रीम को किसी कांच के कंटेनर में स्टोर करके इस्मतेमाल कर सकते हैं।
- प्रिया मिश्रा
अन्य न्यूज़