अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही करें फेस वॉश
रूखी त्वचा की महिलाओं के लिए दिन में दो बार फेसवॉश करना पर्याप्त है। साथ ही आपको अपनी स्किन का ख्याल रखते हुए मॉइश्चराइजर बेस्ड क्लींजर का प्रयोग करना चाहिए। स्किन को वॉश करने के लिए पहले आप थोड़ा सा प्रॉडक्ट अपने हाथों पर लें।
फेस को वॉश करना एक ऐसा काम है, जिसे हम दिन की शुरूआत में सबसे पहले करते हैं। वैसे भी जब स्किन केयर की बात होती है तो ऐसे में फेस वॉश की बात सबसे पहले होती है। स्किन का ख्याल रखने के लिए उसकी क्लीनिंग पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। हालांकि कुछ लोग सोचते हैं कि बस फेस को फेस क्लीनर या साबुन से धो लेना ही पर्याप्त होता है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। फेस वॉशिंग के दौरान आपको कई बातों का खास ध्यान रखना होता है। इनमें सबसे जरूरी है कि आप अपनी स्किन का ध्यान रखें। मसलन, रूखी त्वचा और ऑयली त्वचा दोनों को ही क्लीन करने का तरीका अलग होता है। तो चलिए आज हम आपको इस लेख में स्किन टाइप के अनुसार फेसवॉश करने के बारे में बता रहे हैं−
इसे भी पढ़ें: सनबर्न की समस्या और चेहरे की झुर्रियों को दूर करता है अंगूर
ऑयली स्किन
ऑयली स्किन के व्यक्तियों को दिन में दो बार फेस वॉश करने के अलावा किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिवटिी जैसे वर्कआउट आदि करने से पहले व बाद में फेस को अच्छी तरह क्लीन करना चाहिए। दरअसल, जब आप वर्कआउट करते हैं तो ऐसे में आपकी स्किन के पोर्स एक्सपेंड हो जाते हैं, जिससे गंदगी के स्किन के भीतर प्रवेश होने के चांसेस बढ़ते हैं। ऑयली स्किन को क्लीन करने के लिए सबसे पहले उसे वाइप आउट करना चाहिए। इसके बाद आपको डीप क्लींजिंग फेस वॉश करना चाहिए। इसके लिए आपको फेस वॉश सोप को थोड़ा सा हाथ पर लें और फिर टी−जोन व चेहरे के अन्य हिस्सों में सर्कुलर मोशन में हाथों को चलाएं। अंत में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
रूखी त्वचा
रूखी त्वचा की महिलाओं के लिए दिन में दो बार फेसवॉश करना पर्याप्त है। साथ ही आपको अपनी स्किन का ख्याल रखते हुए मॉइश्चराइजर बेस्ड क्लींजर का प्रयोग करना चाहिए। स्किन को वॉश करने के लिए पहले आप थोड़ा सा प्रॉडक्ट अपने हाथों पर लें। इसके बाद सर्कुलर मोशन में अपनी स्किन पर अप्लाई करें। आखिरी में पानी की मदद से स्किन को क्लीन करें।
इसे भी पढ़ें: इस लॉकडाउन घर में करें पेडीक्योर, पैर दिखेंगे खूबसूरत
सेंसेटिव स्किन
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको अपनी स्किन के लिए किसी भी प्रॉडक्ट का चयन सोच−समझकर करना चाहिए। बेहतर होगा कि आप ऐसे किसी भी फेस वॉश या क्लींजर का चयन करने से बचें, जिसमें आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस या कलर का इस्तेमाल किया गया हो, क्योंकि यह आपकी स्किन को इरिटेट कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले थोड़ा सा प्रॉडक्ट अपने हाथों पर लें और फिर बेहद जेंटल तरीके से उसे अपनी स्किन पर सर्कुलर मोशन में अप्लाई करें। आखिरी में पानी की मदद से स्किन को क्लीन करें।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़