बालों में कंडीशनर लगाने का भी होता है तरीका

know-how-to-apply-conditioner-in-right-way-in-hindi
मिताली जैन । Oct 11 2019 7:13PM

अगर आप कंडीशनर को स्कैल्प पर लगा रही हैं तो समझ लीजिए कि आप अपने बालों को कमजोर बना रही हैं। स्कैल्प पर कंडीशनर लगाने से कई बार बालों में इंफेक्शन हो जाता है या फिर बाल डैमेज भी हो जाते हैं। कंडीशनर को आप अपनी स्कैल्प से एक इंच की दूरी पर बालों के एंड तक लगाएं।

बालों को सिल्की व शाइनी बनाने में कंडीशनर का एक अहम रोल होता है। अगर आप शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं तो इससे बालों में एक साफटनेस व शाइन आती है, लेकिन यह केवल तभी संभव है, जब आप कंडीशनर को सही तरह से अप्लाई करें। कुछ महिलाएं कंडीशनर लगाते समय कुछ छोटी−छोटी गलती कर बैठती हैं, जिसके कारण हेयरफॉल व अन्य कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कंडीशनर लगाने का सही तरीका−

कम मात्रा में 

कंडीशनर का इस्तेमाल बालों में थोड़ी मात्रा में ही इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप सोचती हैं कि कंडीशनर को अधिक मात्रा में लेने से आपके बाल अधिक साफट बनेंगे तो आप गलत हैं। आप बेहद कम मात्रा में कंडीशनर को अपनी उंगली के पोर्स पर लें और फिर बालों पर अप्लाई करें। 

इसे भी पढ़ें: सोने से पहले लगाएं यह नाइट क्रीम, सुबह मिलेगी निखरी त्वचा

स्कैल्प से दूरी

अगर आप कंडीशनर को स्कैल्प पर लगा रही हैं तो समझ लीजिए कि आप अपने बालों को कमजोर बना रही हैं। स्कैल्प पर कंडीशनर लगाने से कई बार बालों में इंफेक्शन हो जाता है या फिर बाल डैमेज भी हो जाते हैं। कंडीशनर को आप अपनी स्कैल्प से एक इंच की दूरी पर बालों के एंड तक लगाएं।


समझें अंतर

कुछ महिलाएं कंडीशनर और क्रीम को एक ही समझती हैं, जबकि दोनों में काफी अंतर होता है। क्रीम को आप बालों के किसी भी हिस्से में बेहद आसानी से लगा सकती हैं, जबकि कंडीशनर को कभी भी स्कैल्प पर नहीं लगाना चाहिए।

बस एक मिनट

कंडीशनर बहुत जल्द अपना काम करता है। कभी भी कंडीशनर को लगाकर न छोड़ें। आप इसे अप्लाई करने के एक मिनट बाद धो दें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप बालों को अच्छी तरह वॉश करंे, ताकि वह आपके बालों में रह न जाएं। कंडीशनर कभी भी बालों में रहना नहीं चाहिए।

इसे भी पढ़ें: स्किन की समस्याओं से पानी है मुक्ति, इस्तेमाल करें अनानास फेस पैक

होममेड कंडीशनर

वैसे तो आजकल मार्केट में कई ब्रांड के कंडीशनर मिलते हैं, लेकिन आप कुछ नेचुरल चीजों से भी कंडीशनर बना सकती हैं। इन होममेड कंडीशनर को थोड़ा अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है। जैसे इन होममेड कंडीशनर को लगाने के बाद आपको कम से कम एक घंटे के लिए छोड़ना होता है। साथ ही इन्हें पानी से वॉश करने के बाद आपको माइल्ड शैम्पू का भी इस्तेमाल करना चाहिए। इसलिए अगर आपके पास समय है और आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से पोषित करना चाहती हैं तो होममेड कंडीशनर का इस्तेमाल करना अच्छा उपाय है।

मिताली जैन

मेकअप एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बातचीत पर आधारित

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़