किस रंग के कपड़ों के साथ ज्वेलरी फ्लॉट करें, खरीदने से पहले जान लीजिए
जब हम सभी कपड़े खरीदते हैं, तो अक्सर कन्फ्यूज रहते हैं कि किस कलर की ज्वेलरी खरीदें। जब भी आप ज्वेलरी खरीदें, तो आपको पता होनी चाहिए किस रगं पर क्या मैच करेगा। इस लेख में हम आपको यही बताने जा रहे है कि किस रंग के कपड़ों के साथ ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन मदद करेगा।
अगर आप ट्रेडिसनल वियर करती हैं, तो आपके लुक को ज्वेलरी चार चांद लगा देती है। ज्वेलरी लुक को शानदार बना देती है। महिलाएं अपने लुक हटके रखने के लिए मेकअप, आउटफिट से लेकर ज्वेलरी पर फोकस रखती है। कई बार तो हम सोच-समझ के लुक को ट्राई तो तो करते हैं लेकिन फिर भी अच्छा नहीं लगता है। इसलिए आपको इस बार जरुर ध्यान देना है कि कहीं आप तैयार होते समय आउटफिट के साथ ज्वेलरी का चयन नहीं कर पर रही हैं। अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए इन चीजों का ध्यान रखें।
सफेद कपड़ों के साथ
अगर आप किसी भी फंक्शन में सफेद रंग का आउटफिट कैरी करना चाहते हैं, तो इसके साथ ज्वेलरी कैरी इन बातों का रखें ध्यान। वाइट आउटफिट के साथ सिल्वर, डायमंड या पर्ल ज्वेलरी एलिगेंट लुक देने का काम करती है। इसके साथ आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी भी पहन सकते हैं।
काले रंग के कपड़ों के साथ
ब्लैक कलर ज्यादातर लोगों की पसंद होता है। यदि आप ब्लैक कलर की आउटफिट पहन रहे हैं, तो आप इसते साथ गोल्ड, सिल्वर या कलरफुल स्टोन वाली ज्वेलरी अच्छी लगेगी। ब्लै़क ड्रेस पर गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी ब्लैक आउटफिट में चार चांद लगा देगी।
लाल रंग
हर महिला की लाल रंग की पहली पसंद होती है। रेड आउटफिट के साथ गोल्ड ज्वलेरी ही कैरी करें। गोल्ड और लाल रंग का कॉम्बिनेशन मस्त लगता है। ब्राइड को लाल रंग की साड़ी के साथ हमेशा गोल्ड ज्वेलरी ही पहनाई जाती है। इसके साथ ही आप हरे स्टोन वाली ज्वेलरी भी कैरी कर सकते हैं।
नीले कपड़े के साथ
नीले वस्त्र के साथ आप सिल्वर या एमरॉल्ड ज्वेलरी कैरी करें। सिल्वर और ब्लू का कॉम्बिनेशन काफी क्लासी दिखता है। इसमें लुक काफी एलिगेंट भी दिखता है।
ग्रीन कपड़ों के साथ
अगर आप हरे कपड़ों के साथ ज्वेलरी खरीदने के लिए कन्फ्यूज रहते हैं तो आप गोल्ड, पर्ल या रुबी की ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं। गोल्ड और ग्रीन का कॉम्बिनेशन ट्रेडिशनल और रिच लुक देता है।
पीले रंग के कपड़ों के साथ
अगर आप पीले रंग के कपड़ा पहनना पसंद करती है, तो उसके साथ आप हमेशा गोल्ड और पेस्टल स्टोन वाली ज्वेलरी पहन सकते हैं। अगर कुछ कॉन्ट्रास्ट पहनना चाहती है तो इसके साथ हरे रंग के स्टोन वाली ज्वेलरी भी प्यारी लगेगी।
अन्य न्यूज़