फाउंडेशन अप्लाई करते समय अगर करेंगी यह गलतियां तो नहीं मिलेगा परफेक्ट लुक

foundation
मिताली जैन । Dec 2 2020 4:04PM

हर स्किन की जरूरत अलग होती है और एक महिला को अपनी स्किन को समझकर उसी के अनुसार फाउंडेशन लगाना चाहिए। मसलन, आपको अपने चेहरे पर मौजूद स्पॉट्स को कवर करने की जरूरत हो सकती है या फिर आपको मिनिमम लुक चाहिए।

हर महिला अपनी नेचुरल ब्यूटी को निखारने के लिए मेकअप का सहारा लेती है। मेकअप की शुरूआत फाउंडेशन से होती है। यह आपके मेकअप का बेस होता है और अगर इसे लगाते समय गड़बड़ हो जाए तो आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है। यह मेकअप का सबसे पहला स्टेप होता है। हालांकि अक्सर ऐसा देखने में आता है कि फाउंडेशन लगाते समय लड़कियां कुछ छोटी−छोटी गलतियां कर बैठती हैं। तो चलिए आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में रूखी स्किन का रखना है ख्याल तो इन चीजों को कहें ना

सही तरह से ब्लेंड ना करना

मेकअप एक्सपर्ट बताते हैं कि यह फाउंडेशन एप्लीकेशन के दौरान की जाने वाली एक बहुत बड़ी गलती है, जिसके कारण आपको कभी भी परफेक्ट लुक नहीं मिलता। भले ही आपका कितना भी महंगा ब्रांडेड फाउंडेशन स्किन पर लगाया हो, लेकिन अगर आप उसे सही तरह से ब्लेंड नहीं करतीं, तो आपको कभी भी एक स्मूद बेस नहीं मिलेगा। अधिक फाउंडेशन लगाने से लुक अच्छा नहीं होता, इसके लिए आपको उसे सही तरह से ब्लेंड करना आना चाहिए।

जरूरतों को नजरअंदाज करना

मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार, हर स्किन की जरूरत अलग होती है और एक महिला को अपनी स्किन को समझकर उसी के अनुसार फाउंडेशन लगाना चाहिए। मसलन, आपको अपने चेहरे पर मौजूद स्पॉट्स को कवर करने की जरूरत हो सकती है या फिर आपको मिनिमम लुक चाहिए। इसे जानने के बाद ही फाउंडेशन को चुनें और उसे अप्लाई करें। आजकल मार्केट में अलग−अलग टाइप के फाउंडेशन मिलते हैं, आप अपनी जरूरत के अनुसार उसे चुन सकती हैं।

फिंगर एप्लीकेशन

वैसे तो फाउंडेशन एप्लीकेशन के लिए स्पॉन्ज, ब्यूटी ब्लेंडर व फाउंडेशन ब्रश का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन ऐसी भी कई लड़कियां है तो फिंगर की मदद से फाउंडेशन अप्लाई करती हैं। हालांकि आपको ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे फेस पर पैचेस हो जाते हैं। अगर आप ऐसा कर भी रही हैं तो अपनी उंगलियों को अच्छी तरह वॉश करना ना भूलें। अन्यथा आपके हाथों के बैक्टीरिया चेहरे पर चले जाएंगे और आपको ब्रेकआउट की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर कर रही हैं ब्लीच तो पहले इन बातों पर दें ध्यान

गर्दन को भूलना

मेकअप एक्सपर्ट बताते हैं कि यह भी एक ऐसी गलती है, जिसे अक्सर महिलाएं दोहराती हैं। वह फेस पर तो फाउंडेशन लगाती हैं, लेकिन गर्दन पर उसे अप्लाई करना भूल जाती हैं। लेकिन आपको इस गलती को करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आपके चेहरे व गर्दन का कलर अलग नजर आता है। जब भी आप मेकअप बेस तैयार करें तो गर्दन पर भी फाउंडेशन अवश्य लगाएं।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़