Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के लुक में चार चांद लगा देंगी ये खूबसूरत साड़ियां, पतिदेव की नजरें आप पर रहेंगी

Karwa Chauth 2024
Instagram

शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्योहार बेहद खास माना जाता है। पति के सलामती के लिए करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। ऐसे में हर महिला चाहती है करवा चौथ पर वह सबसे सुंदर लगे। इस दिन हर एक महिला चाहती है कि ' मैं अपने पति के सामने सबसे सुंदर दिखूं' अगर आप भी यही चाहती हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन लाल साड़ी का आइडियाज लेकर आए हैं।

करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखते हैं। इस दिन सुहागिन सूर्योदय से चंद्रोदय तक कठोर निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए सोलह श्रृंगार करती हैं। इस साल 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। विवाहित महिलाएं बहुत उत्साह के साथ यह व्रत रखती है। इस करवा चौथ पर इन साड़ियों को जरुर पहनें।

राजस्थान की लहरिया साड़ियां

 

राजस्थान की लहरिया साड़ियां काफी ट्रेंड में रहती है। इस साड़ी को करवा चौथ के त्योहार पर जरुर पहनें। ये साड़ियां रंग-बिरंगी लहरियों के लिए जानी जाती है। इन साड़ियों को टाई और डाई प्रोसेस के उपयोग करके बनाया जाता है। इस करवा चौथ पर यह लाल रंग और शानदार डिजाइन वाली पारंपरिक साड़ियां ट्रेंडी लुक देने में मदद करेंगी।

गुजरात की बंधी साड़ियां

गुजरात की बंधी सााड़ियां सबसे प्रसिद्ध हैं। त्योहारों और शादी के मौसम में इन साड़ियों को पहनना बेहद खास माना जाता है। इन साड़ियों को टाई डाई प्रोसेस का उपयोग करके बनाया जाता है। करवा चौथ पर इन साड़ियों को पहनना एकदम अनोखा लुक देगा। 

उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ी

उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ी एकदम रॉयल लुक देती है। बनारसी साड़ी अपनी सोने और चांदी की जरी, कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है। करवा चौथ पर इस साड़ी को पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी। आपके पति की नजर आप रहेंगी।

तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ियां

तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ियां काफी प्रसिद्ध है। यहां कि साड़ियां भारत की सबसे खूबसूरत साड़ियों में से एक है। करवा चौथ पर इन साड़ियों का चयन करना आपको साधारण लुक देगा। कांजीवरम साड़ी पहनकर आप करवा चौथ पर चार चांद लगा देंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़