घर में सरल तरीके से बनाएं स्‍किन वाइटनिंग और टाइटनिंग क्रीम, त्वचा का कालापन होगा दूर!

red lentil homemade cream
सिमरन सिंह । Sep 29 2020 5:28PM

चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों की वजह से आपकी खूबसूरती कम हो गई है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप घर में बनाए गए नुस्खे को अपना सकते हैं। इसे बनाने में आप न तो ज्यादा खर्चा होगा और न ही किसी तरह का कोई नुकसान होगा।

शायद ही कोई ऐसा हो जो खूबसूरत दिखना पसंद न करता हो, वरना तो हर कोई गोरी रंगत और दाग-धब्बा मुक्त चेहरा पाना चाहता है। इसके लिए तरह-तरह के नुस्खे या क्रीम को भी अपनाता है। हालांकि, अपनी त्वचा का कोई कितना भी क्यों न ख्याल रख लें, लेकिन प्रदूषण और धूप से अपने चेहरे को बचा पाना आसान नहीं है। इनसे चेहरे पर बुरा असर पड़ ही जाता है। इसके अलावा चेहरे पर होने वाले मुंहासे भी त्वचा का रंग काला कर देते हैं। जोकि हमारी खूबसूरती को कम करने के साथ हमारा कॉन्फिडेंस भी कम करता है।

इसे भी पढ़ें: चाहिए यंग और ब्यूटीफुल स्किन तो घर पर बनाएं यह फेस मास्क

स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार अगर आपकी भी त्वचा प्रदूषण और धूप के कारण काली हो चुकी है या फिर चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों की वजह से आपकी खूबसूरती कम हो गई है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप घर में बनाए गए नुस्खे को अपना सकते हैं। इसे बनाने में आप न तो ज्यादा खर्चा होगा और न ही किसी तरह का कोई नुकसान होगा। इस नुस्खे को बनाने में इस्तेमाल की गई सामग्री आपके रसोई में ही मौजूद है, जिसे अपनाकर आप काफी सुंदर हो सकते हैं। 

दरअसल, मसूर की दाल से बनाए जाने वाले नुस्खे के बारे में बात कर रहे हैं। इसे उपयोग करने वाले ज्यादातर लोगों का मानना है कि मसूर के दाल से बनाई गई क्रीम त्वचा को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचती है और ये चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में मददगार साबित होती है। इतना ही नहीं त्वचा को बेदाग और चमकदार बनाने में लाल मसूर की दाल काफी फायदेमंद होती है। इसमें कई पोषक तत्‍व और एंटीऑक्‍सीडेंट मौजूद हैं, जो हमारी त्वचा के लिए लाभदायक है। वहीं, आज हम आपको लाल मसूर की दाल से बने स्‍किन वाइटनिंग और टाइटनिंग क्रीम को बनाने की विधि के साथ ही इसके स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं...

इसे भी पढ़ें: ऐसे लगाएं ग्रीन टी फेस पैक तो निखर जाएगी आपकी त्वचा

क्रीम बनाने की विधि के लिए सामग्री 

- लाल मसूर की दाल

- गुलाब जल

- ग्लिसरीन

- एलोवेरा जेल

- बादाम का तेल

ऐसे बनाएं स्‍किन वाइटनिंग और टाइटनिंग क्रीम

सबसे पहले एक कटोरी में लगभग 6 चम्मच लाल मसूर की दाल और गुलाब जल की थोड़ी बूंदे डालें। इसके 5 घंटे बाद इस पेस्ट को छन्नी की मदद से छान लें और छने हुए दाल के रस में दो चम्मच बादाम का तेल मिला दें। ऐसा करने के बाद इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच ग्लिसरीन मिला दें। इसे तब तक मिलाते रहें जब तक ये पेस्ट क्रीम की तरह न दिखने लगे।

इसे भी पढ़ें: मॉइश्चराइजर का करेंगी ऐसे इस्तेमाल, तो स्किन को मिलेगा पूरा लाभ

ऐसे बनाएं मसूर की दाल से स्क्रब

लाल मसूर की दाल का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले दाल को मिक्स में पीस लें। जब ये पाउडर की तरह पीस जाए तब इसे कटोरी में डालकर इसमें दो चम्मच शहद और हल्दी पाउडर मिला दें। इसे अच्छे से मिलाने के बाद इसमें थोड़ा पानी मिलाकर अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें। इसे आपके चेहरे पर मौजूद सारी गंदगी और डेड स्किन सेल्स हट जाएंगे।

- सिमरन सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़