टमाटर से ऐसे लाएं चेहरे और बालों की खोई खूबसूरती!
त्वचा के लिए टमाटर और शहद एक अच्छा स्रोत है। वहीं, अगर आप अपनी त्वचा को चमकदार बनाना चाहते हैं तो इसके लिए टमाटर और शहद को अच्छे से मिलाकर अपने चेहर पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।
इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो अपने आपको सुंदर न देखना चाहता हो, वरना तो आज के समय में हर कोई खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहता है। हमारी खूबसूरती न केवल हमें मनमोहक बनाती है बल्कि हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। इसलिए हमें खुद को फिट एंड फाइन रखना चाहिए, साथ ही अपने त्वचा और बालों का खास ध्यान भी रखना चाहिए। बता दें कि खूबसूरती को बढ़ाने में सबसे ज्यादा भूमिका हमारे बाल और त्वचा की होता है, ऐसे में जरूरी है कि हम इनका खास ध्यान रखें।
इसे भी पढ़ें: स्किन के लिए वरदान समान है अनार, जानिए इसके कुछ जबरदस्त लाभ
वहीं, आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जो आपकी त्वचा और बालों की खूबसूरती के लिए काफी फायेदमंद साबित हो सकती है। इसे उपयोग करने वाले ज्यादातर लोगों का मानना है कि इससे वो पहले से ज्यादा जवां और सुंदर नजर आने लगे हैं, तो आइए आपको इस खास नुस्खे के बारे में बताते हैं...
यह बेहतरीन नुस्खा हम सभी के किचन में मौजूद है और खाने के स्वाद को बढ़ाने में इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं टमाटर की जो कई सारी चीजों में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे कई लोग हैं जो इसे अपनी त्वचा पर भी इस्तेमाल करते हैं। टमाटर में मौजूद विटामिन ए, बी, सी और के, फास्फोरस, मैग्नीशियम और पोटेशियम से भरपूर होता है। इसलिए टमाटर न सिर्फ हमें सेहतमंद रखता है बल्कि हमारे चेहरे और बालों की सुंदरता को भी बढ़ाने में मदद करता है। आइए आपको टमाटर के खास 4 नुस्खे बताते हैं, जिससे चेहरे और बालों का फायदा होगा।
इसे भी पढ़ें: ऐसे बनाएं घर पर एलोवेरा तेल, बाल होंगे तेजी से लंबे और घने!
इस तरह करें टमाटर का इस्तेमाल
1. स्किन केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि त्वचा के लिए टमाटर और शहद एक अच्छा स्रोत है। वहीं, अगर आप अपनी त्वचा को चमकदार बनाना चाहते हैं तो इसके लिए टमाटर और शहद को अच्छे से मिलाकर अपने चेहर पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा साफ कर लें। इससे आपका चेहरा चमकदार हो जाएगा और चेहरे पर निखार आ जाएगा।
2. अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान है या आपके बाल झड़ते हैं तो इसके लिए टमाटर का यह नुस्खा अपना सकते हैं। इसके लिए टमाटर के छिलके और बीज को पहले अलग निकाल लें। इसके बाद बचे हुए हिस्से यानी गूदा को मिक्सी में अच्छे से पीस लें। इस तरह से एक पेस्ट तैयार हो जाएगा और फिर इसे अपने बालों लगाकर मसाज करें। इससे आपके बालों की सभी समस्या दूर हो जाएगी।
3. चेहरे को दाग-धब्बा मुक्त बनाने के लिए एक कटोरी में तीन चम्मच छाछ और दो टमाटर का रस डालकर अच्छे से मिलाएं। इस तरह से एक फेस मास्क तैयार हो जाएगा और फिर थोड़ी देर बाद इसे अपने चेहर पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। वहीं, जब ये सूखने लगे तो अपने चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा चमकदार और दाग-धब्बों से निजात पा सकेगी।
4. टैनिंग स्किन से छुटकारा पाने के लिए एक कटोरी में नींबू का रस और टमाटर का गूदा मिला लें। इसके बाद 10 से 15 मिनट के लिए इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर रखें। वहीं, जब ये सूख जाए तो ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें। इससे सन से होने वाली टैंनिग हट जाएगी और आपके रंग में निखार आएगा।
- सिमरन सिंह
अन्य न्यूज़