Beauty Tips: स्किन टोन के हिसाब से लगाएंगी नेल पेंट तो हाथों को हमेशा मिलेगी तारीफ, इन बातों का रखें ख्याल
नेल पेंट अप्लाई करने से पहले अपनी स्किन टोन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। जिससे कि जब आप नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं, तो आपके हाथ सुंदर नजर आएं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस स्किन टोन के हिसाब से कौन सा नेल पेंट कलर अच्छा लगेगा।
आजकल लड़कियां नेल आर्ट या नेल एक्सटेंशन करवाना पसंद करती हैं। क्योंकि हर कोई अपने हाथों को सुंदर दिखाना पसंद करता है। वहीं जब किसी शादी या पार्टी में जाने की बात होती है, तो अधिकतर लड़कियां बाहर जाकर नेल्स पर नेल पेंट लगवाती हैं। जिससे कि उनके हाथ भी सुंदर दिख सकें। ऐसे में लड़कियां अपनी ड्रेस से मैचिंग या फिर अपनी पसंद का नेल पेंट नाखूनों पर अप्लाई करती हैं।
लेकिन नेल पेंट अप्लाई करने से पहले अपनी स्किन टोन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। जिससे कि जब आप नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं, तो आपके हाथ सुंदर नजर आएं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस स्किन टोन के हिसाब से कौन सा नेल पेंट कलर अच्छा लगेगा।
ब्राइट स्किन टोन
बता दें कि सभी की स्किन टोन अलग-अलग होती है। वहीं अगर आपकी ब्राइट स्किन टोन है, तो आपको अपने नाखूनों पर डार्क कलर जैसे- ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, डार्क रेड, येलो कलर ट्राई करना चाहिए। साथ ही आप ग्लिटर वाला नेल पेंट भी लगा सकती हैं। ग्लिटर वाला नेट पेंट नाखूनों पर अप्लाई करने से हाथ सुंदर नजर आते हैं।
डार्क स्किन टोन
डार्क स्किन टोन वाली लड़कियों को अपने नाखूनों पर कभी भी लाइट कलर का नेल पेंट नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि इससे आपके हाथ और काले नजर आ सकते हैं। इससे अच्छा है कि आप डार्क कलर का नेल पेंट नाखूनों पर अप्लाई करें। आप ब्लैक, ब्राउन, येलो और ब्लू कलर छोड़कर कोई भी कलर का नेल पेंट लगा सकती हैं। इससे आपके हाथ काफी ज्यादा सुंदर दिखेंगे। वहीं अगर आप चाहें तो मैट या फिर ग्लॉसी नेल पेंट भी अप्लाई कर सकती हैं।
गेहुंआ स्किन टोन
अधिकतर लोगों की स्किन टोन गेहुंआ होती है। ऐसे में अगर आपकी स्किन टोन गेहुंआ है, तो आप लाइट कलर शेड लगा सकती हैं। इससे आपके हाथ काफी ज्यादा सुंदर लगेंगे। गेहुंआ स्किन टोन की खासियत होती है कि इस पर किसी भी तरह का नेल पेंट कलर अच्छा लगता है। बस प्रयास करें कि ग्लिटर वाला नेल पेंट न लगाएं। क्योंकि इससे आपके हाथ थोड़े काले नजर आ सकते हैं।
अन्य न्यूज़