ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं बादाम फेस पैक, जानें कैसे बनाएं?

 almond
Pixabay

ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए आजकल लोग क्या-क्या नहीं करते है। सैलून जाकर महंगे-महंगे ट्रीटमेंट करवाते है या फिर महंग ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते हैं लेकिन फिर भी कुछ दिन बाद त्वचा डल और बेजान हो जाता है। अगर आप प्राकृतिक रुप से स्किन ग्लोइंग चाहते हैं तो चेहरे पर बादाम का फेस पैक बनाकर लगाना चाहिए। इससे आपका चेहरा ग्लो करेगा।

खराब खानपान और गलत लाइफस्टाइल के कारण स्किन पर काफी बुरा असर पड़ता है। जिस वजह से चेहरे की चमक कहीं गायब हो जाती है। जिसते चलते आमतौर पर महिलाएं सैलून पर जाकर  महंगे-महंगे  स्किन ट्रीटमेंट कराती है और महेंग ब्यूटी प्रो़डक्ट्स पर रुपये खर्च करती है। लेकिन उनको यह नहीं पता प्राकृतिक रुप से स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है। ग्लोइंग और स्पॉटलेस स्किन पाने के लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना। बस इस घरेलू उपाय को अपनाएं। आइए जानते है कैसे बनाएं बादाम फेस पैक।

बादाम फेस पैक के फायदे

बादाम में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए बादाम का प्रयोग कर सकते हैं। बादाम विटामिन ई से भरपूर होता है, जो स्किन के लिए फायदेमंद है। बादाम एंटी एजिंग गुण होते है जो चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करता है। बादाम फेस पैक लगाने से एक्ने, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और डार्क स्पॉट्स से भी राहत मिलती है।

कैसे बनाएं बादाम फेस पैक

 

बादाम फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आप दूध और बादाम को एक साथ पीस लें और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। जब पेस्ट तैयार हो जाए फिर आप इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें, कुछ देर बाद पानी से साफ कर लें।

इन चीजों को भी फेस पैक में मिलाएं

 

बादाम के इस पैक के साथ आप शहद और मुल्तानी मिट्टी भी मिला लें। ऐसा करने से त्वचा में और निखार आएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़