बदल गए हैं ड्राइविंग के नियम, आपके लिए जानना क्यों है जरूरी!

DRIVING
Creative Commons licenses

आपको लाइसेंस का टेस्ट देने के लिए किसी आरटीओ (RTO) अर्थात रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए अब आप किसी भी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल में टेस्ट देकर सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।

ड्राइविंग हमेशा से भारत में एक महत्वपूर्ण फैक्टर रहा है, आम से खास लोगों तक में गाड़ी ड्राइव करने का शौक या फिर क्रेज कह लीजिए देखा गया है।

इसके साथ एक फैक्टर यह भी है कि देशभर में ड्राइविंग से जुड़े हुए कई खतरे भी रहे हैं और इसीलिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया को लेकर सरकार अलग-अलग समय पर न केवल नियम बनाती रही है, बल्कि उसमें जरूरी बदलाव भी करती रही है। 

इस बार भी सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कुछ नियमों को लागू कर दिया है और इससे आम लोगों को अच्छी खासी सहूलियत मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। वास्तव में अगर आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं किया है तो अब इसमें आपको पहले के मुकाबले कुछ छूट मिलने वाली है। 

इसे भी पढ़ें: Thar ROXX के नाम से धूम मचाने इंडियन मार्केट में आ रही महिंद्रा थार 5-डोर मॉडल, जानें इसके बारे में

वैसे आपको बता दें कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह नियम पहले से ही कुछ-कुछ जगहों पर लागू किए गए थे लेकिन अभी यह पूरे देश में लागू होने वाले हैं, आईए जानते हैं क्या है यह नियम? 

आपको बता दें कि अगर आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं किया है तो अब नए नियमों के मुताबिक इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब यह काम आसान हो जाएगा।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ ऑफिस जाना जरूरी नहीं है!

जी हां, आपने ठीक पढ़ा और यही सबसे बड़ा बदलाव है कि आपको लाइसेंस का टेस्ट देने के लिए किसी आरटीओ (RTO) अर्थात रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए अब आप किसी भी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल में टेस्ट देकर सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। 

हालांकि बड़ी बात यह है कि अब बिना वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस के अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको ₹2000 का जुर्माना लगेगा, अगर कोई नाबालिक ड्राइविंग करते हुए पाया जाता है तो ₹25000 का फाइन आपको देना पड़ेगा और उसके माता-पिता पर भी जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी कैंसिल किया जा सकता है। जाहिर तौर पर यह नाबालिगों की सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है। चुकी नाबालिकों की गलती से न केवल उनकी बल्कि दूसरे एक्सीडेंट की संभावना भी बढ़ जाती है, ऐसे में इस रूल की सख्ती से पालन की उम्मीद की जाती है। 

एक और बदलाव पर आपको बड़ी खुशी होगी और वह है इको फ्रेंडली पहल, जी हां पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो इसके लिए सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा 9000 पुराने सरकारी व्हीकल को बाहर करके नए व्हीकल को शामिल करने पर फोकस किया गया है। इसमें भी इलेक्ट्रिकल व्हीकल को ज्यादा फोकस में रखा गया है, निश्चित रूप से पर्यावरण को लेकर इस एप्रोच से लोग जागरूक होंगे। 

ड्राइविंग लाइसेंस के एप्लीकेशन प्रोसेस को आसान बनाने में अब आपको बता दें कि पेपर वर्क में भी थोड़ी राहत आपको मिलेगी। इस काम के लिए अब कम दस्तावेजों की जरूरत आपको पड़ेगी। खास तौर पर उनके लिए जो टू व्हीलर, फोर व्हीलर के लिए लाइसेंस अप्लाई कर रहे हैं। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़