Low बजट में Hyundai ने लॉन्च की न्यू लुक वाली जबरदस्त i10 Magna कार

Hyundai
Common Creatives

अगर आप भी नई कार लेने की सोच रहे हैं तो आर्टिकल आपके लिए है। हुंडई आई 10 मैग्ना सबसे बेहतर साबित हो सकती है। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स।

भारतीय बाजार में कार कंपनी निर्मता की कमी तो नहीं है। आए दिन कोई न कोई कार लॉन्च होती रहती है। अगर आप भी न्यू कार लेने की सोच रहे हैं तो हुंडई आई मैग्ना आपके लिए एक जबरदस्त कार विकल्प हो सकता है। आइए आपको इस कार के न्यू लुक और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

कार की कीमत

इस कार की कीमत की बात करें तो हुंडई आई10 मैग्ना की ऑन-रोड कीमत 6,57,604 रुपये है। हालांकि आप इस कार को सिर्फ 66,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इस कार बाकी अमाउंट 5,91,604 रुपये का लोन आप लें सकते हैं। यह 8% ब्याज दर पर 60 महीनों तक 12,512 रुपये की मासिक किस्त (ईएमआई) चुका सकते हैं। 

i10 Magna के जबरदस्त फीचर्स

गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आवाज पहचान टेक्नोलॉजी, 13.46 सेमी का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पीछे की सीटों पर एसी वेंट और पावर आउटलेट, ऑटोमेटिक एसी नियंत्रण, स्टीयरिंग पर ऑडियो नियंत्रण बटन

पावर से समायोज्य बाहरी मिरर्स (ORVMs),चमड़े से मढ़ा स्टीयरिंग व्हील, बिना चाबी के प्रवेश और स्मार्ट की के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप। इतना ही नहीं, बिजली से चलने वाली खिड़कियां।

i10 Magna का इंजन और माइलेज

हुंडई आई10 मैग्ना की बात करें तो इसमें 1197 सीसी का पावरफुल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 81.80 बीएचपी की ताकत और 4000 आरपीएम पर 113.8 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। कार की माइलेज की बात करें तो यह 18 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो इसे ईंधन की सेविंग के मामले में सबसे बेहतरीन ऑप्शन है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़