Auto Expo 2023 में दिख रहा electric vehicles का जलवा, इन कंपनियों ने उतारी हैं दमदार कारें
हुंडई ने ऑटो एक्सपो के पहले दिन आयोनिक 5 को लॉन्च कर इलेक्ट्रिक कार के बाजार में एक नई हलचल ला दी है। खुद शाहरुख खान इस कार को लांच करने पहुंचे थे। पहले 500 खरीदारों के लिए इसकी शोरूम कीमत 44.95 लाख है।
ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो चल रहा है। ऑटो एक्सपो में देखा जाए तो इलेक्ट्रिक वाहन के जबरदस्त प्रदर्शनी देखने को मिल रही है। ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी, हुंडई, किया, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर ने अपनी कई गाड़ियों से पर्दा हटाया है। कोरोना महामारी की वजह से इस ऑटो एक्सपो का आयोजन 3 साल के बाद हो रहा है। लेकिन इस बार ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कारों की धूम देखने को मिल रही है। हालांकि, यह बात भी सच है कि इस बार महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और निशान जैसे प्रमुख वाहन कंपनियां भाग नहीं ले रही है। साथ ही साथ मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसे लग्जरी वाहन कंपनियों ने भी इस प्रदर्शनी से दूरी बना रखी है।
इसे भी पढ़ें: Auto Expo 2023: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार से हटा पर्दा, सिंगल चार्ज में चलेगी 550 KM
हुंडई ने ऑटो एक्सपो के पहले दिन आयोनिक 5 को लॉन्च कर इलेक्ट्रिक कार के बाजार में एक नई हलचल ला दी है। खुद शाहरुख खान इस कार को लांच करने पहुंचे थे। पहले 500 खरीदारों के लिए इसकी शोरूम कीमत 44.95 लाख है। वहीं, किया की ओर से भी भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए बड़ी निवेश की जा रही है। कंपनी की ओर से संपूर्ण इलेक्ट्रिक कार ev9 पेश किया गया है। ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक कार के पर्दा हटाया है। मारुति सुजुकी की ओर से एसयूवी ईवी क्स पेश किया गया है। हालांकि, भारतीय बाजार में यह कार 2025 में लॉन्च होगी। लेकिन कार को काफी एक्सक्लूसिव बनाने की कोशिश की गई है।
इसे भी पढ़ें: Bikes Under 2 lakhs: 2 लाख रुपये से कम की ये हैं आरामदायक मोटरसाइकिलें, दूर के सफर में भी नहीं होगी थकान
दूसरी ओर टाटा ने भी इस बार कार के बाजार में जबरदस्त दम दिखाने की कोशिश की है। हैरियर की इलेक्ट्रॉनिक कार को भी इस बार यहां उतारा गया है। इसके अलावा टाटा ने इस प्रदर्शनी में अपनी टियागो ईवी रखी है। इसके अलावा एमजी मोटर्स की ओर से भी कई इलेक्ट्रॉनिक कारों को भी पेश किया गया है। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने ग्रेटर नोएडा में चल रही वाहन प्रदर्शनी-2023 में बुधवार को सात आधुनिक वाहन समाधान पेश किए। कंपनी ने कहा कि पेश किए गए उत्पादों में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन, ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन, हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन वाहन, एलएनजी, अंतरनगरीय सीएनजी बस और एक लघु यात्री वाहन हैं।
अन्य न्यूज़