BMW ने लांच किया अब तक का सबसे महंगा स्कूटर, जानिए क्या है इसकी कीमत?

BMW ce 04 Electric Scooter
Source X: instagram/@bmwmotorrad_in

बता दें कि BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो कलर वेरिएंट के साथ लांच किया जा रहा है। वहीं अगर इस स्कूटर में मोटर की बात करें तो इसमें लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो की 42 एचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

कुछ लोगों के लिए गाड़ी खरीदना जरूरत का विषय होता है, तो वहीं कुछ लोगों के लिए दो पहिया या चार पहिया गाड़ी स्टेटस का सिंबल होता है।

और ऐसे में स्टेटस सिंबल मानसिकता के लोग महंगी से महंगी गाड़ियां अपने कलेक्शन में रखना चाहते हैं, ताकि वह अपने सर्कल में वह दिखा सके कि उनका स्टेटस कितना हाई है और उनके पास कितनी महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। ऐसी लोगों की लिस्ट में एक और गाड़ी शुमार होने जा रही है। बता दें कि जर्मन ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है और बीएमडब्ल्यू की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है BMW CE 04।

बता दें कि इस इलेक्ट्रिक दो पहिया स्कूटर की कीमत में 1 मिडिल क्लास फैमिली अपने लिए कंपैक्ट SUV खरीद सकती है, आप इसी से अंदाजा से लगा सकते हैं कि यह दो पहिया स्कूटर कितना महंगा होगा। 

इसे भी पढ़ें: क्यों खास है Mahindra की Thar Roxx, 3 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग, जानें कीमत और फीचर्स

इस स्कूटर की बात करें तो बीएमडब्ल्यू द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी लाइटिंग की सुविधा दी गई है, तो वहीं इस स्कूटर में आपको फ्लोटिंग सीट भी दी जा रही है। स्कूटर के साइड में ही हेलमेट स्टोरेज के साथ-साथ चार्जिंग कंपार्टमेंट भी दिया जा रहा है, इसके साथ ही इसकी डिजाइन को काफी प्रैक्टिकल रखा गया है, ताकि इसको चलाने वाला कंफर्ट के साथ इसे इस्तेमाल कर सकें। 

बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो कलर वेरिएंट के साथ लांच किया जा रहा है। वहीं अगर इस स्कूटर में मोटर की बात करें तो इसमें लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो की 42 एचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह स्कूटर मात्रा 2.6 सेकंड में ही जीरो से 50 किलोमीटर की स्पीड को आसानी से पकड़ लेता है। वहीं अगर इसके स्पीड की बात करें तो यह स्कूटर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है। इस स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो की 8.5 kwh की है। यह सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर आसानी से चल सकती है, इसके अलावा इस स्कूटर के साथ आपको 2.3 किलोवाट का होम चार्जर भी दिया जा रहा है और जो कि लगभग 3:30 घंटे में आपके इस स्कूटर को 80% तक आसानी से चार्ज कर देगा।

यह तो हो गया स्पेसिफिकेशन की बात, इसके अलावा अगर हम स्कूटर में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करते हैं तो इलेक्ट्रिक स्कूटर बीएमडब्ल्यू में आपको 10.25 इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलता है जिसमें आसानी से ब्लूटूथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फोन रखने के लिए वेंटीलेटर स्टोरेज भी दिया गया है जिससे राइडिंग के दौरान अपने फोन को आसानी से सुरक्षित जगह रख सकते हैं। इस स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड मिल रहे हैं जिसमें इको, रेन और रोड शामिल है। 

वहीं अगर कीमत की बात करते हैं तो इस बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 14.90 लाख  रुपए है जो की भारत की अब तक की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस रेंज में बता दें कि कई सारी कॉम्पैक्ट SUV का ऑप्शन आपको पहले से मिल रहा है। 

तो अगर आप बजट फ्रेंडली चलते हैं तो एसयूवी की तरफ जा सकते हैं, वहीं अगर आप स्टेटस को ज्यादा इंपोर्टेंस देते हैं तो निःसंदेह आपको अपने लिस्ट में इस स्कूटर को शामिल करना चाहिए। एक और महत्वपूर्ण बात यह स्कूटर लॉन्च हो चुका है और सितंबर से स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़