Bajaj ने पेश किया Pulsar P150, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन, जानें कीमत और फीचर्स
सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 1.16 लाख रुपये जबकि ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.19 लाख रुपए है। यह कीमत एक्स शोरूम की है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इस बाइक को स्पोर्टी लुक देने के साथ-साथ डिजाइन में भी कई बदलाव किए गए हैं।
युवाओं में पल्सर का क्रेज जबरदस्त कार्य कर रहा है। पल्सर शुरुआत से ही युवाओं में लोकप्रिय रहा है। यही कारण है कि बजाज की ओर से पल्सर को लगातार नए-नए वेरिएंट में पेश किया जाता है। बजाज की ओर से पल्सर पी150 को लॉन्च किया जा चुका है। इस बाइक में कुछ खास बदलाव किए गए हैं, जो इस सेगमेंट में इसे और भी बेहतर बनाती है। फिलहाल पल्सर 150पी को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें सिंगल डिस्क वैरीअंट और ट्विन डिस्क वेरिएंट शामिल है। सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 1.16 लाख रुपये जबकि ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.19 लाख रुपए है। यह कीमत एक्स शोरूम की है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इस बाइक को स्पोर्टी लुक देने के साथ-साथ डिजाइन में भी कई बदलाव किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: अब जल्दी ही दोपहिया वाहन भी होंगे एयरबैग से लैश
इसके साथ ही बाइक के वजन को भी कम किया गया है। पल्सर 150पी में 149.68 सीसी की क्षमता है जोकि 14.5 पीएस की पावर 13.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय बाजार में इसको लोकप्रिय बनाने के लिए माइलेज में भी सुधार किया गया है। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है। बाइक में 3D फ्रंट डबल कलर को भी रखा गया है जो कि इसे और भी खूबसूरत बनाता है। 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है। फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह बाइक फ्रंट से काफी बेहतर दिख रही है। बाइक का वजन 140 किलोग्राम बताया जा रहा है।
बाइक के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैंप, एलइडी टेल लैंप को लगाया गया है। बाइक में यूएसबी कनेक्टिविटी भी दे दी गई है जो कि आपके लिए मोबाइल को चार्ज के काम में आ सकता है। गियर इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी मीटर और क्लॉक जैसी कई अन्य सुविधाएं भी दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि एफ250 और एन160 के बाद यह तीसरी पल्सर है जो कि नए प्लेटफार्म पर तैयार की गई है। बाइक की लुक पूरी तरीके से ग्लैमरस है जो कि अपने सेगमेंट में इसे खास बनाती है।
अन्य न्यूज़