Temples for Navratri Puja: भारत के इन मंदिरों में नवरात्रि में होती है विशेष पूजा, आप भी जरूर कर आएं दर्शन

Temples for Navratri Puja
Creative Commons licenses

भारत में कई ऐसे फेमस मंदिर हैं, जहां पर नवरात्रि के पर्व को बेहद भव्य तरीके से मनाया जाता है। नवरात्रि में गरबा, डांडिया और भव्य पंडाल सजाए जाते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप नवरात्रि के मौके पर दर्शन के लिए जा सकते हैं।

चैत्र नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस बार 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हुई है। जोकि 06 अप्रैल को समाप्त होंगे। इस दौरान देश के दुर्गा मंदिरों में अलग-अलग तरीकों से नवरात्रि का सेलिब्रेशन होता है। भारत में कई ऐसे फेमस मंदिर हैं, जहां पर नवरात्रि के पर्व को बेहद भव्य तरीके से मनाया जाता है। नवरात्रि में गरबा, डांडिया और भव्य पंडाल सजाए जाते हैं। वहीं कुछ मंदिर नवरात्रि पूजा के लिए फेमस हैं। ऐसे में अगर आप भी इस नवरात्रि को खास बनाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप नवरात्रि के मौके पर दर्शन के लिए जा सकते हैं।

कालीघाट मंदिर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

कोलकाता की दुर्गा पूजा पूरी दुनिया में फेमस है। कोलकाता की कालीघाट मंदिर में नवरात्रि का एकदम अलग नजारा होता है। राज्य में हर जगह मां दुर्गा के पंडाल लगते हैं और औरतें इस दिन महिलाएं विशेष रूप से तैया होती हैं। यहां पर नवरात्रि पर सिंदूर की होली खेली जाती है। कोलकाता में स्थित कालीघाट मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। चैत्र नवरात्रि के मौके पर यहां पर आरती, भंडारे और विशेष यज्ञ होता है।

इसे भी पढ़ें: Gyan Ganga: त्रिशूल लेने की परंपरा भगवान शंकर के द्वारा ही प्रारम्भ हुई

वैष्णो देवी, जम्मू-कश्मीर

मां वैष्णों देवी मंदिर भारत के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। वैसे तो यहां पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं। नवरात्रि के मौके पर मां विध्यवासिनी मंदिर में एक अलग नजारा देखने को मिलती है। मां के दर्शन के लिए भक्तों को कठिन चढ़ाई करनी होती है। नवरात्रि के मौके पर वैष्णों देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।

विंध्याचल धाम, उत्तर प्रदेश

वहीं नवरात्रि के मौके पर यूपी के मिर्जापुर जिले में मां विंध्यवासिनी मंदिर को अच्छे तरीके से सजाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि मां विंध्यवासिनी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। वहीं चैत्र नवरात्रि पर मंदिर में मेला भी लगता है

अंबाजी मंदिर, गुजरात

बता दें कि गुजरात के अंबाजी मंदिर को शक्ति उपासना के लिए बेहतर माना जाता है। चैत्र नवरात्रि के मौके पर इस मंदिर में विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं। इस दौरान मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाता है और गरबा भी होता है।

कामाख्या देवी मंदिर, असम

नवरात्रि पर असम का कामाख्या देवी मंदिर भी श्रद्धालुओं से भरा रहता है। यह मंदिर तांत्रिक सिद्धियों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहां पर नवरात्रि के मौके पर विशेष पूजा-अर्चना और यज्ञ आदि किए जाते हैं। मां कामाख्या का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त मंदिर की परिक्रमा करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़