Gyan Ganga: आखिर क्यों प्रभु श्रीराम के नाम से बड़ा है उनका नाम?

Lord Rama
Creative Commons licenses
आरएन तिवारी । Apr 16 2022 2:17PM

राम के नाम की बड़ी महिमा है। एक बार कौशल्याजी, अंजनी माता और अगस्त्य ऋषि की पत्नी हर्षलोमा साथ में बैठी थीं। कौशल्याजी ने अपने बेटे राम की बड़ाई करते हुए कहा बहन ! मेरा बेटा राम कितना महान है उसने इतने बड़े समुन्दर पर पुल बाँध दिया।

सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे !

तापत्रयविनाशाय श्रीकृष्णाय वयंनुम:॥ 

प्रभासाक्षी के श्रद्धेय पाठकों ! आज-कल हम पवित्र श्रीमद्भागवत महापुराण के अंतर्गत आठवें स्कन्द की कथा श्रवण कर रहे हैं। 

पिछले अंक में हम सबने समुद्र-मंथन कथा के अंतर्गत पढ़ा कि समुद्र-मंथन से जब कालकूट विषाग्नि के रूप में हला-हल जहर निकला तब सभी जलचर छटपटाने लगे। समुद्र में खलबली मच गई। देवता घबड़ा गए, अरे ये क्या हुआ। प्रभु बोले मत घबड़ाओ शान्ति रखो। बिखरे हुए विष को एकत्र करके प्रभु भोलेनाथ शंकर की शरण में पहुँचे और निवेदन किया---

इसे भी पढ़ें: प्रभु श्रीराम हैं सुशासन एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रेरक

देवाधिदेव भोलेनाथ ! तीनों लोकों को जलाने वाले इस हलाहल विष से हमारी रक्षा करो। 

आइए ! अब आगे की कथा प्रसंग में चलते हैं। भोलेनाथ भवानी से मुसकुराते हुए बोले- हे देवी ! ये सब विष पीने के लिए हाथ-पैर जोड़ रहे हैं। बताइए मैं क्या करूँ? भवानी दुविधा में पड़ गई, फिर विचार करने के बाद बोलीं— भगवान ! आप वही कीजिए जिसमें सबका कल्याण हो। भोलेनाथ ने पूछा मतलब हम विष पी जाएँ। भवानी ने कहा— ये मैं नहीं कहती, कौन पतिव्रता नारी अपने पति से कहेगी कि तुम विष पियो। माँ पार्वती तो भगवान शंकर के प्रभाव को जानती ही थीं। इसीलिए उन्होंने परोक्ष रूप से अनुमोदन कर दिया। प्रभावज्ञान्वमोदत। भोलेनाथ समझ गए बोले- लाओ कहाँ है? 

तत: करतलीकृत्यव्याप्य हालाहलं विषम । 

अभक्षयन् महादेव: कृपया भूत भावन: ॥

                     

अंजलि बांधकर शंकर जी ने प्रभु का नाम लेकर तुरंत हलाहल विष पान किया। शिवजी जानते हैं कि यदि विष भीतर गया तो हमारे हृदय में श्रीराम का निवास है, उन्हें कष्ट पहुंचेगा और यदि वमन किया तो सम्पूर्ण श्रीष्टि जलकर नष्ट हो जाएगी। क्या करें। शंकर जी ने राम नाम का आश्रय लिया। रा कहने से मुंह खुल जाता है और म कहने से बंद हो जाता है। राम नाम के बीच में सारा विष गले में अटका लिया। न बाहर न भीतर। शिवजी ने स्वयं विष पी लिया और देवताओं को अमृत पान कराया, इसीलिए तो वे महादेव हैं। 

गोस्वामीजी कहते हैं ------

जरत सकाल सुर वृंद, विषम गरल जेहिं पान किय 

तेहि न भजसि मन मंद, को कृपाल संकर सरिस ॥ 

नाम प्रभाव जान शिव नीको, कालकूट फल दीन्ह अमी को।

राम के नाम का प्रभाव देखिए ---

राम का नाम लेने में आलस न करें --- हरे राम, हरे राम----------  

आइए ! सुनते हैं राम नाम की महिमा का एक रोचक प्रसंग:- 

राम के नाम की बड़ी महिमा है। एक बार कौशल्याजी, अंजनी माता और अगस्त्य ऋषि की पत्नी हर्षलोमा साथ में बैठी थीं। कौशल्याजी ने अपने बेटे राम की बड़ाई करते हुए कहा बहन ! मेरा बेटा राम कितना महान है उसने इतने बड़े समुन्दर पर पुल बाँध दिया। यह सुनकर अंजनी माँ से नहीं रहा गया उन्होंने कहा बहन! अगर बुरा न मानो तो मैं भी कुछ कहूँ। मेरा बेटा हनुमान तो एक छलांग में ही समुद्र पार कर दिया था। अब तुम ही विचार करो वह कितना बड़ा पराक्रमी है। अब अगस्त्य ऋषि की पत्नी हर्षलोमा से नहीं रहा गया। मेरे पतिदेव ने तो तीन आचमन में ही समुद्र को ही पी लिया था। यह सुनकर कौशल्या उदास हो गईं। मेरा बेटा राम तो तीसरे स्थान पर चला गया। माँ को उदास देखकर राम ने पूछा- क्या बात है माँ ? सब सुनने के बाद राम ने पूछा- अच्छा माँ ! ये तो बताओ, किसका नाम लेकर हनुमान ने समुद्र पार किया और अगस्त्य ऋषि ने समुद्र का पान किया ? मेरा नाम। सेतुबंध के समय राम ने एक पत्थर उठाकर समुद्र में डाला वह पत्थर डूब गया। राम ने हनुमान से पूछा– क्या बात है हनुमान ! यह पत्थर क्यों डूब गया ? हनुमान जी ने बड़े ही सहजता से भगवान को समझाया- प्रभु ! आप से बढ़कर आपका नाम है।

इसे भी पढ़ें: सत्य, न्याय एवं सदाचार के प्रतीक हैं भगवान श्रीराम

राम से बढ़कर राम का नाम है।

नाम तुम्हारा तारनहारा............

राम नाम के प्रभाव से शंकर ने विष को भी अमृत बना लिया। भोलेनाथ का कंठ नीला हो गया और उनका नाम नीलकंठ हो गया।

बोलिए--- नीलकंठ भगवान की जय

जिस समय भगवान शंकर विष पी रहे थे उस समय उनके हाथ से थोड़ा-सा विष टपक पड़ा उसे साँप-बिच्छू ने पान कर लिया इस कारण वे भी विषैले हो गए।

यच्चकार गले नीलम् तच्च साधोर्विभूषणम्।

शुकदेव जी कहते हैं--- परीक्षित! साधुओं का यही आभूषण है। साधुओं का आभूषण है परमार्थ और परोपकार। भगवान शंभु ने समाज का संकट दूर करने के लिए विष पीना स्वीकार कर लिया। वह नीला कंठ परोपकार का चिह्न बन गया। आभूषण बन गया। शिवजी का नीला कंठ कितना सुंदर दिखता है। 

जय श्री कृष्ण-----

                                              

क्रमश: अगले अंक में--------------

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे हे नाथ नारायण वासुदेव----------

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।

- आरएन तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़