Women World Cup Football: अमेरिका ने विश्व कप फुटबॉल मैच में नीदरलैंड से ड्रॉ खेला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2023

वेलिंगटन। लिंडसे होरान के गोल की मदद से अमेरिका ने महिला विश्व कप फुटबॉल के मैच में नीदरलैंड को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका। नीदरलैंड के लिये पहले हाफ में जिल रूर्ड ने गोल किया। अमेरिका के लिये बराबरी का गोल होरान ने 62वें मिनट में हेडर पर दागा। इससे पहले डच खिलाड़ियों की छींटाकशी से होरान काफी गुस्से में थी। इस मैच के बाद अमेरिका और नीदरलैंड दोनों ग्रुप ई में शीर्ष पर हैं। अमेरिका का गोल औसत बेहतर होने के कारण उसकी स्थिति मजबूत है।

इसे भी पढ़ें: International tournament: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने नीदरलैंड के साथ टूर्नामेंट में 1-1 से ड्रॉ खेला

अमेरिका ने 2019 महिला विश्व कप के फाइनल में नीदरलैंड को ही 2 . 0 से हराया था। ग्रुप की शीर्ष टीम का सामना ग्रुप जी की दूसरे स्थान की टीम से होगा जिसमें स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, इटली और अर्जेंटीना शामिल है। दूसरे स्थान की टीम ग्रुप जी की शीर्ष टीम से मेलबर्न में खेलेगी।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार