कहीं से भी तेल खरीदेंगे...भारत की आयात योजनाओं पर बोले हरदीप सिंह पुरी

By अभिनय आकाश | Aug 30, 2023

देश के तेल मंत्री ने बुधवार को ब्रॉडकास्टर ईटी नाउ को बताया कि भारत उन सभी स्रोतों से तेल खरीदेगा जो इसे न्यूनतम संभावित कीमतों पर प्रदान करते हैं। पिछले साल यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिम द्वारा आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से भारत रूस से, जो अब उसका शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता है, रियायती कीमतों पर कच्चा तेल खरीद रहा है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हम अपने मन में बहुत स्पष्ट हैं कि हम जहां से भी तेल प्राप्त कर सकते हैं, वहां से तेल खरीदेंगे, जब तक कि यह हमारे बंदरगाहों पर हमारे आयात बिंदु तक न्यूनतम संभव कीमत पर पहुंचाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: China Ladakh News: बॉर्डर पर चीन की बड़ी तैयारी, अक्साई चिन में खोद डाली सुरंग, सैटेलाइट इमेज में 11 स्ट्रक्चर दिखे

भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक और उपभोक्ता है, 80 प्रतिशत से अधिक तेल विदेशों से प्राप्त करता है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ रुपये के व्यापार के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि तेल क्षेत्र में लेनदेन बहुत न्यूनतम था। दोनों देश जुलाई में डॉलर के बजाय रुपये में व्यापार की सुविधा देने पर सहमत हुए थे। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के साथ हमारा रुपया-दिरहम समझौता है लेकिन तेल क्षेत्र में लेनदेन बहुत न्यूनतम है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...