फर्श पर लगा होली के पक्के रंग ने टाइल्स को कर दिया खराब, इस तरह घर पर लगाएं पोछा, छुट जाएगा कलर

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 15, 2025

 फर्श पर लगा होली के पक्के रंग ने टाइल्स को कर दिया खराब, इस तरह घर पर लगाएं पोछा, छुट जाएगा कलर

इस बार होली का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया है। होली के दिन लोगों रंगों के रंग में ऐसे रम जाते हैं कि उनको होश भी नहीं रहता है। लोग जमकर गुलाल और पक्के रंग से होली जरुर खेलते हैं। लेकिन बाद में घर में फर्श पर रंग के पक्के दाग-दब्बे लग ही जाते हैं, जिन्हें हटाने में काफी दिक्कत होती है। आप भी अपने घर के फर्श से होली के रंग को छुड़ाने के लिए इन आसान ट्रिक्स को अपना सकते हैं।

 

जिद्दी से जिद्दी रंग छुटेगा


सबसे पहले आप नींबू, बेकिंग सोडा और विनेगर ले लीजिए। अब इन तीनों को मिलाकर होली के दाग वाली जगह पर लगा देना है। बाद में पोछा लगाने से दाग आसानी से निकल जाएंगे। इसके अतिरिक्त आप इन तीनों चीडों को पोछा लगाने के पानी में भी मिला सकते हैं। हालांकि, मुश्किल दाग पर पेस्ट लगाकर कुछ देर  के लिए छोड़ना सबसे बेहतरीन उपाय है।


सफेद टाइल्स से दाग को रिमूव करने की ट्रिक


- यदि टाइल्स पर गुलाल लग जाए तो उसे गीला होने से बचाने के लिए, डस्टपैन की मदद से उठा लें। अगर गीला हो जाए तो टिश्यू रख दें।


- टिश्यू वाली ट्रिक यूज करने बाद फर्श पर नींबू रगड़ने से दाग पूरी तरह से हट जाएंगे।


- टाइल्स से गीले रंग को हटाने के लिए सबसे पहले आप बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर उसको थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और स्पंज की मदद से रगड़ के साफ करें।


- फर्श में लगे दागों को निकालने के लिए गर्म पानी में 5 मिनट के लिए प्रभावित जगहों पर छोड़े, अब आप कपड़े की मदद से साफ कर सकते हैं।


दीवार पर लगा कलर कैसे छुटाएं


होली खेलते समय किसी कारणवश रंग दीवारों पर लग गया है, तो आप टेंशन न लें। इस तरीके से दीवारों को क्लीन करें। इससे आपका पेंट भी खराब नहीं होगा। दीवार पर लगे दाग विनेगर और बेकिंग सोडा या नींबू की मदद से इसे साफ कर सकते हैं। सबसे पहले आप बेकिंग सोडा और नींबू के साथ विनेगर का पेस्ट बना लीजिए। इसके बाद जहां पर दांग वहां पर उसको लगाएं। 5-10 मिनट बाद साफ कपड़े को गिला करके दीवार के अच्छी तरह से पोछ दें। 

प्रमुख खबरें

Crew 10 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा, नौ महीने बाद बुधवार को घर के लिए रवाना होंगे Butch Wilmore और Sunita Williams

अब चेहरे पर एक्ने और रिंकल्स नहीं होगे, बस इन सही तरीके से करें फेसवॉश

झारखंड के गिरिडीह में 36 वर्षीय व्यक्ति और उसके तीन बच्चों के शव मिले

सोना तस्करी मामला: रान्या राव ने डीआरआई पर मारपीट और जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया