20 साल के Thomas Matthew Crooks ने क्यों किया Donald Trump पर हमला? मकसद पता लगाने में जुटी FBI

By एकता | Jul 14, 2024

पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ, जिसमें वह मरते मरते बचे हैं। दरअसल, शनिवार को ट्रंप बटलर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां स्टेज पर पहुंचने के 15 मिनट बाद एक संदिग्ध हमलावर ने ट्रंप पर एक के बाद एक गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसमें से एक पूर्व राष्ट्रपति के कान पर जाकर लगी और वह खून से लथपथ हो गए। अमेरिका की सीक्रेट एजेंसी ने तुरंत एक्शन लेते हुए संदिग्ध हमलावर को मार गिराया। बता दें, इस गोलीबारी की घटना में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।


पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पर हमला करने वाले संदिग्ध हमलावर की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में की गई है, जो पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क का रहने वाला है। सीक्रेट एजेंसी के बयान के अनुसार, क्रूक्स ने एक निर्माणाधीन प्लांट की छत से कई गोलियां चलाईं, जो ट्रंप के मंच से 130 गज की दूरी पर थी। क्रूक्स की गोलियों ने पूर्व राष्ट्रपति को घायल कर दिया। उसकी एक गोली उनके कान को छूकर गुजर गयी और अन्य गोलियों ने एक निर्दोष व्यक्ति की जान ले ली, जबकि दो अन्य लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की काउंटर-स्नाइपर टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए हमला के सिर पर निशाना लगाया और उसे मार गिराया।

 

इसे भी पढ़ें: Trump के कान से बहता दिखा खून, ताबड़तोड़ चली गोलियां, हमलावर को कमांडो ने ऐसे उड़ाया


इस घटना के दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में, ट्रंप स्टेज पर भाषण देते नजर आ रहे हैं और उसके कुछ ही देर में गोलियों की आवाज सुनाई दे रही हैं। जैसे ही गोलीबारी शुरू हुई सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने पूर्व राष्ट्रपति को अपने घेरे में ले लिया और उन्हें स्टेज से नीचे लेकर गए। इस दौरान ट्रंप ने जनता की ओर देखते हुए अपनी मुट्ठी को मजबूती से ऊपर उठाते हुए शक्ति प्रदर्शन किया।



इसे भी पढ़ें: Pennsylvania में रैली के दौरान हुई गोलाबारी में बाल-बाल बचे Donald Trump, पूर्व राष्ट्रपति ने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस का जताया आभार


डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है। इन सब के बीच एफबीआई और स्थानीय जांच एजेंसियां क्रुक्स द्वारा किए हमले के पीछे के मकसद की जांच में जुट गयी हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, अधिकारियों ने पुष्टि की कि वह गोलीबारी को हत्या के प्रयास के रूप में देख रहे हैं। पेंसिल्वेनिया स्टेट पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल जॉर्ज बेविंस ने कहा, 'यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। हमने एक शूटर की पहचान कर ली है, लेकिन हमारी जांच जारी है। हम कई सुरागों का अनुसरण कर रहे हैं, और यह निर्धारित करने में कुछ समय लगेगा कि क्या केवल एक ही बंदूकधारी था।'

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग