'जय मध्य प्रदेश, विजय मध्य प्रदेश', CM शिवराज ने टीम को दी बधाई, बोले- भोपाल में होगा भव्य स्वागत

By अनुराग गुप्ता | Jun 26, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इतिहास रचा है। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरी टीम को बधाई दी है। इसके साथ ही कहा है कि भोपाल में पूरी टीम का भव्य स्वागत किया जाएगा। आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को 6 विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। 

इसे भी पढ़ें: पहली बार रणजी का बादशाह बना 'मध्य प्रदेश', मुंबई को 6 विकेट से हराकर उठाई ट्रॉफी

टीम का होगा भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री चौहान ने रायगढ़ में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम की जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया। पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर MP की टीम ने रणजी ट्रॉफी जीती है। मैं टीम के कोच चंद्रकांत पंडित, कैप्टन आदित्य श्रीवास्तव और पूरी टीम को बधाई देता हूं। टीम का भोपाल में भव्य स्वागत होगा। इसी बीच मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर मध्य प्रदेश टीम की जीत का वीडियो शेयर किया। साथ ही उन्होंने लिखा कि जय मध्य प्रदेश, विजय मध्य प्रदेश 

इसे भी पढ़ें: आदिवासी कपड़े पहनकर और धनुष लेकर अलग अंदाज में दिखे CM शिवराज, आदिवासियों संग किया डांस 

मुंबई 6 विकेट से हारी

मध्य प्रदेश ने रविवार को पांचवें और अंतिम दिन घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मुंबई को एकतरफा फाइनल में छह विकेट से हराकर पहली बार रणजी के इतिहास में ट्रॉफी अपने नाम की। अंतिम दिन मुंबई की टीम दूसरी पारी में 269 रन पर सिमट गई जिससे मध्य प्रदेश को 108 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार