By Kusum | Oct 30, 2023
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कायल हो गए हैं। जिस कारण उन्होंने बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी से बचने के लिए मजेदार सुझाव दे डाले। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। वह वर्ल्ड कप में विकेट लेने के साथ किफायती गेंदबाजी भी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने 6.5 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए। वसीम अकरम ने कहा कि बुमराह को रोकने का एक तरीका है कि उनके जूते चुरा लो।
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर हैट्रिक लेने के करीब पहुंच गए थे। उन्होंने डेविड मलान और जो रूट को पवेलियन भेजा। भारत की जीत के बाद अकरम ने बुमराह की तारीफ की।
बता दें कि, पाकिस्तान स्पोर्ट्स चैनल 'ए स्पोर्ट्स' के शो में वसीम अकरम ने कहा कि अगर आप जसप्रीत बुमराह को रोकना चाहते हैं तो उनके जूते चुरा लो। जब आप गेंद को दाएं हाथ की तरफ से ले आएंगे, तो गेंद अंदर आ रही है। इसलिए बल्लेबाज उस एंगल के लिए खेलेगा। जब गेंद अंदर से बाहर आएगी तो बल्लेबाज बीट होगा। अकरम ने कहा कि बुमराह के पास नई गेंद से उनसे बेहतर कंट्रोल है।