कोरोना वायरस से जंग, मदरसा शिक्षकों ने किया एक दिन का वेतन देने का ऐलान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2020

लखनऊ। कोविड—19 संक्रमण की रोकथाम के लिये घोषित लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिये उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने का एलान किया है। टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया उत्तर प्रदेश के महामंत्री दीवान साहब ज़मां खां ने मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार को सोमवार को भेजे गये पत्र में कहा है ‘‘देश इस वक्त कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये संघर्ष कर रहा है। संकट की इस घड़ी में मदरसा शिक्षक और अन्य कर्मचारी देशवासियों के साथ खड़े हैं।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस : अंतिम संस्कार के लिए अब तीन ही लोग एकत्र हो पाएंगे

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान गरीबों को रही दुश्वारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदद की अपील की है।उन्होंने कहा ‘‘इस अपील का सम्मान करते हुए मदरसा शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन कोरोना संघर्ष कोष में देने का निर्णय लिया है।’’ खां ने कहा कि इसकी कटौती मार्च माह के वेतन से जिला स्तर पर किये जाने की व्यवस्था की जानी चाहिये।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...