विश्वनाथ आनंद ने ड्रा खेला, हरिका द्रोणावल्ली जीती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2017

आइल ऑफ मैन। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद ने आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जर्मनी के लैमपर्ट जोनास से ड्रा खेला जबकि हरिका द्रोणावल्ली ने जर्मनी के ही फिडे मास्टर माइकल बाबर को परास्त किया।

सफेद मोहरों से खेलते हुये आनंद और उनका प्रतिद्वंद्वी 28 चाल के बाद ड्रा पर सहमत हुये। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज हरिका काले मोहरों से खेलते हुये शुरू से ही आक्रमक थी और उन्होंने 46 चाल में बाबर को हरा दिया। आनंद का तीसरे दौर में जर्मनी के लुब्बे निकोल्स से मुकाबला होगा तो वहीं हरिका स्वीडन के ग्रैंडमास्टर निल्स ग्रांडेलियस के खिलाफ खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में 160 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें 30 भारतीय भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...