तिरुवनंतपुरम। केरल के नामित मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आज माकपा के अति वरिष्ठ नेता 92 वर्षीय वी.एस. अच्युतानंदन से मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय बिताया। विजयन ने पार्टी के राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन के साथ निवर्तमान केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता अच्युतानंदन से केंटोनमेंट हाउस स्थित उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और उन्हें सूचित किया कि एलडीएफ सरकार को 25 मई को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने अच्युतानंदन को आमंत्रित किया।
समझा जाता है कि अच्युतानंदन ने उन्हें बताया कि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के तत्काल प्रयास किए जाने चाहिए और नयी सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब मीडिया में यह खबरें आ रही हैं कि बीते विधानसभा चुनावों में एलडीएफ के मुख्य प्रचारक अच्युतानंदन केरल का मुख्यमंत्री नामित नहीं किए जाने को लेकर कथित रूप से नाखुश हैं।
इस तरह की रपटों को खारिज करने की दिशा में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को प्रेस से मुलाकात की थी। पार्टी ने अच्युतानंदन को संतुष्ट करने के एक प्रयास के तहत उनकी तुलना फिदेल कास्त्रो से की थी और कहा था कि वह इस वाम मोर्चे का मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे। राजनीतिक टिप्पणीकार एन.एम. पियर्सन ने कहा कि अच्युतानंदन, पिनराई विजयन के मार्गदर्शक हैं और इस मुलाकात को विजयन द्वारा अपने मार्गदर्शक से आशीर्वाद लेने के तौर पर देखने की जरूरत है। विजयन ने निवर्तमान मुख्यमंत्री ओमन चांडी से भी मुलाकात की।